IND vs PAK मुकाबले में देखने लायक होगी ये 3 भिड़ंत, फैंस के रोंगटे खड़े कर देने वाले होंगे मोमेंट 

author-image
Alsaba Zaya
New Update
IND vs PAK मुकाबले में देखने लायक होगी ये 3 भिड़ंत, फैंस के रोंगटे खड़े कर देने वाले होंगे मोमेंट 

IND vs PAK: भारतीय टीम टी-20 विश्व कप 2024 में अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले से करेगी. इसके बाद महामुकाबला पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ खेला जाएगा, जो 9 जून को अमेरिका में खेला जाना है. विश्व भर के फैंस की निगाहें इस मैच पर टिकी हुई हैं. पिछली बार भारत और पाकिस्तान वनडे विश्व कप 2023 में में भिड़े थे. मुकाबला भारते ने जीता था. हालांकि आगमी भारत-पाकिस्तान मैच काफी रोमांच से भरपूर होने वाला है. इस मुकाबले में इन 3 खिलाड़ियों की टक्कर मैंच का रोमांच बढ़ाएगी.

विराट कोहली बनाम मोहम्मद आमिर

  • विराट कोहली और मोहम्मद आमिर के बीच ज़बरदस्त टक्कर देखनो को मिलने वाली है. आखिरी बार दोनों का सामना वनडे विश्व कप 2019 में हुआ था, तब आमिर ने अपनी स्पेल से विराट को काफी तंग किया था और उन्हें सस्ते में ही पवेलियन लौटा दिया था.
  • इस बार भी विराट और आमिर के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखनो को मिल सकती है. आमिर 3 साल बाद पाकिस्तान टीम में वापसी कर चुके हैं, जबकि विराट का बल्ला इन दिनों खूब गरज रहा है.
  • आमिर और विराट अब तक 4 बार बार आमने सामने हो चुके हैं, जिसमें आमिर ने किंग कोहली को 2 बार आउट किया.

रोहित शर्मा बनाम शाहिन अफरीदी

  • भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच में खासा कमाल नहीं कर सके. लेकिन वे विश्व कप में शानदार इंटेट में नज़र आएंगे.
  • ऐसी पूरी उम्मीद है. हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले में उनको आसानी के साथ रन बनाने में दिक्कत होगी. क्योंकि पाक टीम से नई गेंद शाहीन अफरीदी के हाथ में होने वाली है.
  • रोहित और शाहीन के बीच हमेशा से ही कड़ी प्रतिस्पर्धा देखनो को मिली है. दोनों अब तक 4 मैच में आमने सामने हुए हैं, लेकिन पलड़ा अफरीदी का ही भारी रहा है.
  • शाहीन ने हिटमैन को 3 बार आउट किया. रोहित को अफरीदी की नई गेंद के खिलाफ संघर्ष करते हुए ज्यादा बार देखा गया है.

फखर ज़मान बनाम जसप्रीत बुमराह

  • पाकिस्तान के तूफानी बल्लेबाज़ फखर ज़मान और भारतीय तेज़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बीच कड़ी टक्कर देखनो को मिलेगी. दरअसल फखर ने हाल ही में अपने इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें बुमराह जैसे गेंदबाज़ों को खेलना पसंद है.
  • ऐसे में वे विश्व कप में होने वाले मुकाबले के लिए जसप्रीत बुमराह की गेंद खेलने का इंतज़ार कर रहे होंगे. लेकिन फखर को बुमराह को खेलना आसान नहीं होने वाला है.
  • क्योंकि बुमराह आईपीएल 2024 में कमाल की गेंदबाज़ी कर शानदार लय में हैं. फखर और बुमराह 5 अब तक 5 बार आमने सामने हुए हैं.
  • लेकिन वो एक भी बार फखर ज़मान को अपना निशाना नही बना सके हैं. हालांकि इस दौरान उन्होंने 3.16 की इकोनॉमी रेट के साथ रन खर्च किए हैं.

ये भी पढ़ें: ऋतुराज गायकवाड़ फिर साबित होंगे बदनसीब? जिम्बाब्वे दौरे पर ये खूंखार खिलाड़ी छीन सकता है जगह, रेस में निकला आगे

Virat Kohli Rohit Sharma jasprit bumrah Fakhar Zaman IND vs PAK Mohammad Aamir Shaheen Afrdi