टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) तथा पूर्व कप्तान विराट कोहली। दोनों भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में भी शामिल हैं। लेकिन, दोनों के वापसी विवाद की खबरें भी अक्सर आती रहती हैं। कहा जाता है कि रोहित-विराट एक दूसरे को बिल्कुल भी पसंद नहीं करते हैं। यह मुद्दा भारतीय क्रिकेट जगत के सबसे ज्यादा चर्चित मुद्दों में से एक हैं। जी न्यूज के स्टिंग ऑपरेशन में चेतन शर्मा (Chetan Sharma) ने भी खुलासा किया है।
दोनों में ईगो का टकराव है- Chetan Sharma
इस स्टिंग ऑपरेशन में चेतन शर्मा (Chetan Sharma) ने कहा,
"रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के बीच केवल इगो का टकराव है। लेकिन, दोनों के बीच एक-दूसरे से विवाद या कोई मतभेद नहीं है। रोहित और विराट दोनों बॉलीवुड के अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र के जैसे हैं। दोनों सुपरस्टार भी हैं।"
चेतन शर्मा ने इस सिलसिले में आगे बात करते हुए कहा, "दोनों खिलाड़ियों ने हमेशा एक-दूसरे का साथ ही दिया है और दरार की ये सारी बातें मीडिया इंडस्ट्री में लगाए गए कयास का हिस्सा हैं बस।" चेतन का कहना है कि जब टीम से जुड़े कोई बड़े निर्णय लेने होते थे तो विराट और रोहित में इगो का टकराव जरूर होता था। जब विराट कोहली भारतीय टीम के कप्तान थे तो रोहित शर्मा उस समय ओडीआई और टी20 में उपकप्तानी भी करते थे।
स्टिंग ऑपरेशन के बाद मची सनसनी
आपको बताते चलें कि इस स्टिंग ऑपरेशन के बाद भारतीय क्रिकेट जगत में सनसनी मच चुकी है। हर तरफ केवल इसी की चर्चा तेज हो गई है। बता दें कि टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल के मुकाबले में 10 विकेट की शर्मनाक हार का सामना भी करना पड़ा था। जिसके बाद से ही चेतन शर्मा (Chetan Sharma) को मुख्य चयनकर्ता पद से भी हटा दिया गया था।
लेकिन, इसके बाद पिछले ही महीने की शुरुआत में उनको एक बार फिर से यह पद दे दिया गया था। 57 साल के चेतन शर्मा (Chetan Sharma) को दिसंबर 2020 में भारतीय टीम की चयन समिति का अध्यक्ष भी बनाया गया था। आपको बताते चलें कि 1984 से 1994 के बीच चेतन शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा भी रहे थे।