IND vs AFG: वनडे विश्व कप का नौवां मैच भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच दिल्ली के अरुण जेटली मैदान पर खेला गया। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. लेकिन फैसला गलत था. अफगानिस्तान 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 272 रन ही बना सका. भारत के सामने जीत के लिए 273 रनों की चुनौती थी. भारत ने इस चुनौती का आसानी से सामना किया. रोहित शर्मा के शतक ने इस जीत को आसान बना दिया. इस बीच मैच के दौरान दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें स्टैंड्स में बैठे फैंस के बीच तीखी झड़प होती दिख रही है.
IND vs AFG मैच में फैंस के बीच हुई हाथापाई
आपको बता दें कि मामला सिर्फ झड़प तक ही सीमित नहीं है बल्कि कुछ लोग एक दूसरे को मारने भी लगते हैं. अगर वीडियो की बात करें तो स्टैंड्स में बैठे फैंस अचानक एक-दूसरे को पीटते नजर आ रहे हैं. उनके पास बैठे दर्शक दूर हट जाते हैं. हालांकि, वीडियो में कुछ लोग लड़ाई को खत्म करने की कोशिश भी करते नजर आ रहे हैं और फिर लड़ाई शांत होती दिख रही है. वीडियो के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है कि यह भारत बनाम अफगानिस्तान (IND vs AFG) मैच के दौरान लिया गया है या उसके बाद.
यहां देखें वायरल वीडियो
आईपीएल में भी हुआ था झगड़ा
भारत बनाम अफगानिस्ता (IND vs AFG) मैच में हुई ये झड़प सोशल मीडिया पर अलग-अलग यूजर्स द्वारा शेयर कि जा रही हैं. कई यूजर्स ने हंगामे का वीडियो शेयर किया है और इस पर निराशा जताई है. गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है कि दिल्ली स्टेडियम में मारपीट हुई हो. अभी इसी साल आईपीएल 2023 के दौरान एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ था, जिसमें फैंस आपस में भिड़ गए थे. वह लड़ाई अप्रैल के अंत में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच में छिड़ गई थी.
टीम इंडिया के लिए अगली चुनौती पाकिस्तान
इसके अलावा टीम इंडिया की बात करें तो अफगानिस्तान के खिलाफ(IND vs AFG) जीत के बाद भारत को अगली चुनौती अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से मिलने वाली है. आपको बता दें कि 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बहुप्रतीक्षित मैच खेला जाएगा. बताते चले पाकिस्तान ने भी अब तक अपने दोनों मैच जीते हैं. उसने नीदरलैंड को 81 रन से और श्रीलंका को छह विकेट से हराया है. भारत ने पहले ऑस्ट्रेलिया और फिर अफगानिस्तान को हराया है.