वर्ल्ड कप जीतने के बाद डेविड वॉर्नर की मोहम्मद कैफ से हुई भिड़ंत, एक-दूसरे पर जमकर उछाल रहे कीचड़, बयान से मची सनसनी

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Clash Between David Warner and Mohammad Kaif

David Warner: ऑस्ट्रेलिया ने 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए विश्व कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को 6 विकेट से हराकर छठी बार विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था. भारत की इस टूर्नामेंट में लगातार 10 बेहतरीन जीत के बाद ये हार थी  और इस हार ने ट्रॉफी जीतने का सपना तोड़ दिया वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 2 लगातार हार के बाद टूर्नामेंट विजेता के रुप में खत्म किया. भारत की हार के बाद मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने एक बयान दिया था जिस पर अब डेविड वॉर्नर (David Warner) पलटवार किया है.

हम्मद कैफ और वॉर्नर के बीच हुई जुबानी जंग?

Mohammad Kaif Mohammad Kaif

भारत की विश्व कप 2023 के फाइनल में हार के बाद मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा था, 'मैं यह कभी स्वीकार नहीं कर सकता कि बेस्ट टीम ने वर्ल्ड कप जीता है, कागज पर टीम इंडिया बेस्ट है.' कैफ का ये बयान काफी वायरल हुआ था और इस के पक्ष विपक्ष में कई  बड़े बयान भी आए थे लेकिन अब ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) इस बयान को लेकर कैफ पर निशाना साधा है.

David Warner ने कैफ पर कसा तंज

David Warner David Warner

मोहम्मद कैफ द्वारा भारतीय टीम को बेस्ट टीम बताने वाले बयान पर पलटवार करते हुए डेविड वॉर्नर (David Warner)  ने कहा,

'मोहम्मद कैफ मुझे पसंद हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कागज पर मजबूत कौन है. दिन के अंत में आपको तब प्रदर्शन करना होगा जब यह महत्वपूर्ण हो. इसी वजह से इसे फाइनल कहा जाता है. यही वह दिन है जो अहम होता है और यह किसी भी दिशा में जा सकता है. यही खेल है, 2027 हम आ रहे हैं.'

विश्व कप 2023 में ऐसा रहा है वॉर्नर का प्रदर्शन

David Warner David Warner

विश्व कप 2023 में डेविड वॉर्नर (David Warner) का प्रदर्शन बेहतरीन रहा. वे ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. वॉर्नर ने 11 मैचों की 11 पारियों में 2 शतक और 2 अर्धशतक जड़ते हुए 535 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया का टॉप स्कोरर होने के साथ ही वे टूर्नामेंट के छठे श्रेष्ठ बल्लेबाज रहे और टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई.

ये भी पढ़ें- गौतम गंभीर के जाते ही इस खूंखार खिलाड़ी ने भी छोड़ा LSG का साथ, अब राजस्थान रॉयल्स से खेलेगा IPL 2024

ये भी पढ़ें- जोस बटलर को रिलीज करेंगे संजू सैमसन! इन 7 खिलाड़ियों को भी निकाल रहे बाहर

david warner ind vs aus mohammad kaif World Cup 2023