OMG! दुनिया की एकलौती महिला क्रिकेटर जिसने क्रिकेट और फुटबॉल दोनों का विश्वकप खेला

Published - 25 Jun 2018, 11:47 AM

खिलाड़ी

दुनिया में ऐसे बहुत से मल्टीटैलेंटेड लोग भरे पड़ें हैं जिन्हें देख थोड़ा आश्चर्य होता है. एक पल के लिए उन्हें देख सोचना पड़ता है आखिर एक शख्स के अन्दर इतनी प्रतिभा कहां से. मेरे साथ ऐसा क्यों नहीं होता. कुछ लोग इस दुनिया में ऐसे हैं जिन्होनें अपनी एक लाइफ में कई हैरान करने वाले काम किये हैं. आज हम इस आर्टिकल में एक ऐसी ही महिला खिलाड़ी के बारे में बताएंगे. जिन्होनें पहले अपने देश के लिए फुटबाल खेला फिर क्रिकेट. विश्व में ऐसा करने वाली यह एकलौती महिला खिलाड़ी हैं.

दरअसल, इंग्लैंड की इस महिला खिलाड़ी का नाम क्लेयर टेलर है. ईएसपीएन क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक 53 साल की हो चुकीं टेलर क्रिकेट और फुटबॉल दोनों वर्ल्ड कप खेलने वाली इकलौती खिलाड़ी हैं. वैसे फुटबॉल खेलने में कई क्रिकेटर माहिर रहे हैं लेकिन दोनों खेलों के वर्ल्ड कप में हिस्सा सिर्फ टेलर ने लिया है.

दिलचस्प बात यह है कि इस महिला खिलाड़ी ने अपने करियर की शुरुआत फुटबाल से किया था लेकिन फुटबॉल में किक लगाते-लगाते कब वह गेंदबाज बन गई यह पता ही नहीं चला. साल 1988 में आयरलैंड के विरुद्ध टेलर ने वनडे डेब्यू किया था. टेलर दाएं हाथ की तेज गेंदबाज थीं. वह इंग्लैंड की पहली महिला गेंदबाज भी रहीं जिन्होंने 100 इंटरनेशनल विकेट लिए. यही नहीं 2000 क्रिकेट वर्ल्ड कप में टेलर दूसरी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज थी. 1993 में जब इंग्लिश महिला क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप जीता तो टेलर उस टीम की सदस्य थीं.

क्रिकेट और फुटबॉल खेला साथ-साथ
टेलर की एक खासियत रही कि वह क्रिकेट और फुटबॉल दोनों एक साथ खेला करती थीं. 1993 में क्रिकेट वर्ल्ड कप खेलने के ठीक दो साल बाद वह इंग्लैंड की महिला फुटबॉल टीम की तरफ से फुटबॉल वर्ल्ड कप खेल आईं. यही नहीं उसके बाद टेलर ने फिर क्रिकेट में हाथ आजमाया और अगले 10 सालों तक क्रिकेट खेला. 2005 में रिटायर होने से पहले इस महिला गेंदबाज ने 16 टेस्ट में 25 विकेट और 105 वनडे में 102 विकेट अपने नाम कर लिए थे.