Sachin Tendulkar: भारतीय टीम के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) दुनिया के महान बल्लेबाजों में से एक हैं. उन्होंने क्रिकेट की दुनिया में कोने-कोने में भारत का परचम लहराया. सचिन के साथ न जाने कितने भारतीय खिलाड़ियों ने अपने करियर की शुरूआत की. लेकिन, वह आज गुमनामी का जीवन जी रहे हैं.
जबकि दूसरी ओर सचिन फैंस की नजरों में क्रिकेट के भगवान बन बैठे हैं. इसकी वजह उनका क्रिकेट में अथाह योगदान और शतक शतक जैसे महान कारनामे रहे हैं. हम आपको इस लेख में आज ऐसे भारतीय क्रिकेटर के बारे में बताएंगे. जिसने इंटरनेशनल क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के साथ डेब्यू किया. लेकिन, उस प्लेयर को उतनी कामयाबी नहीं मिल सकी. जितनी मास्टर ब्लास्टर को मिली. इस खिलाड़ी ने क्रिकेट के अलावा CID में भी अपना योगदान दिया.
इस प्लेयर ने Sachin Tendulkar के साथ किया था डेब्यू
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सलिक अशोक संकोला (Salil Ashok Ankola) ने 1 मार्च को अपना 56वां जन्मदिन मनाया. वह मौजूदा समय भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के 5 सदस्यीय चीफ सिलेक्टर वाली कमेटी के मेंबर भी हैं. शायद! उनके बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि उन्होंने दुनिया के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ 15 नवंबर 1989 को डेब्यू किया था. लेकिन, करियर उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा.
अशोक संकोला का करियर क्रिकेट में नहीं चढ़ा परवान
क्रिकेट एक ऐसा गेम है जो किसी भी युवा प्लेयर को पल भर में फर्श से उठाकर अर्श पर बैठा देता है. जिसे क्रिकेट के इतिहास में हमेशा याद रखा जाता है. जैसे सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar). क्रिकेट के इतिहास में उनका नाम ना लिया जाए भला ऐसा कैसे हो सकता है. वो दुनिया में सबसे ज्यादा रन और शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं. लेकिन उनके साथ डेब्यू करने वाले सलिल अंकोला (Salil Ankola) का करियर कोई खास नहीं रहा. उन्होंने भारत के लिए 1 टेस्ट खेला. जिसमें 6 रन बनाए और 2 विकेट लिए. जबकि 20 वनडे मैचों में सिर्फ 13 विकेट ही ले सके.
क्रिकेट छोड़ फिल्मी दुनिया में आजमाई किस्मत
सलिल अंकोला (Salil Ankola) ने क्रिकेट के बाद अपनी किस्मत फिल्मी दुनिया में आजमाई. उन्होंने अपना ध्यान फिल्मों में आने की ओर लगाया. उन्होंने अपने अभिनय की शुरुआत जी टीवी के धारावाहिक चाहत और नफ़रत से की. इसके बाद उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत 2000 में हिंदी भाषा की फ़िल्म कुरूक्षेत्र से की थी.
इसके बाद उन्हें एक के बाद एक बड़े प्रोजेक्ट मिलते गए. साल 2002 में संजय दंत की फिल्म पिता में उन्हें सीनियर ऑफिशर का किरदार मिला. 2003 में फिल्म चुरा लिया है तुमने में देखा गया. पूर्व क्रिकेटर ने भारत के सबसे चर्चित टीवी शो बिग बॉस, सावधान इंडिया और CID में अपने अभिनय का लोहा मनवाया. इस सीरियल में उन्होंने कई बड़े-बड़े अपराधियों को पकड़ा और उन्हें सजा दी. हालांकि ये सिर्फ अभिनय करियर में उन्होंने किया.
यह भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप 2024 के शेड्यूल में बड़ा बदलाव, अचानक बढ़ाए गए भारत के मैच! जानिए कब और कहां खेलेगी टीम इंडिया