सचिन तेंदुलकर के साथ किया डेब्यू, फिर CID ज्वाइन कर पकड़े बड़े-बड़े अपराधी, ऐसा रहा है टीम इंडिया के इस खिलाड़ी का करियर

author-image
Rubin Ahmad
New Update
salil-ankola-who-debuted-with-sachin-tendulkar-made-a-special-mark-in-the-film-industry-after-cricket

अशोक संकोला का करियर क्रिकेट में नहीं चढ़ा परवान

क्रिकेट एक ऐसा गेम है जो किसी भी युवा प्लेयर को पल भर में फर्श से उठाकर अर्श पर बैठा देता है. जिसे क्रिकेट के इतिहास में हमेशा याद रखा जाता है. जैसे सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar). क्रिकेट के इतिहास में उनका नाम ना लिया जाए भला ऐसा कैसे हो सकता है. वो दुनिया में सबसे ज्यादा रन और शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं. लेकिन उनके साथ डेब्यू करने वाले सलिल अंकोला (Salil Ankola) का करियर कोई खास नहीं रहा. उन्होंने भारत के लिए 1 टेस्ट खेला. जिसमें 6 रन बनाए और 2 विकेट लिए. जबकि 20 वनडे मैचों में सिर्फ 13 विकेट ही ले सके.

क्रिकेट छोड़ फिल्मी दुनिया में आजमाई किस्मत

publive-image Salil Ankola

सलिल अंकोला (Salil Ankola) ने क्रिकेट के बाद अपनी किस्मत फिल्मी दुनिया में आजमाई. उन्होंने अपना ध्यान फिल्मों में आने की ओर लगाया. उन्होंने अपने अभिनय की शुरुआत जी टीवी के धारावाहिक चाहत और नफ़रत से की. इसके बाद उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत 2000 में हिंदी भाषा की फ़िल्म कुरूक्षेत्र से की थी.

इसके बाद उन्हें एक के बाद एक बड़े प्रोजेक्ट मिलते गए. साल 2002 में संजय दंत की फिल्म पिता में उन्हें सीनियर ऑफिशर का किरदार मिला. 2003 में फिल्म चुरा लिया है तुमने में देखा गया. पूर्व क्रिकेटर ने भारत के सबसे चर्चित टीवी शो बिग बॉस, सावधान इंडिया और CID में अपने अभिनय का लोहा मनवाया. इस सीरियल में उन्होंने कई बड़े-बड़े अपराधियों को पकड़ा और उन्हें सजा दी. हालांकि ये सिर्फ अभिनय करियर में उन्होंने किया.

यह भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप 2024 के शेड्यूल में बड़ा बदलाव, अचानक बढ़ाए गए भारत के मैच! जानिए कब और कहां खेलेगी टीम इंडिया

sachin tendulkar indian cricket team Salil Ankola