Chris Woakes Biography: क्रिस वोक्स का जीवन परिचय, उम्र, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, पत्नी, परिवार और कुछ रोचक जानकारियां

Chris Woakes Biography In Hindi: क्रिस वोक्स इंग्लैंड के एक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर हैं, जिन्होंने 2011 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. वह एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं, जो इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए सभी प्रारूपों में खेलते हैं. वह 2019 क्रिकेट विश्व कप और 2022 टी 20 विश्व कप जीतने वाली इंग्लैंड टीम का हिस्सा थे.

author-image
Sanjeet Singh
एडिट
New Update
Chris Woakes Biography

Chris Woakes Biography

क्रिस वोक्स का जीवन परिचय (Chris Woakes Biography In Hindi):

क्रिस वोक्स एक इंग्लिश क्रिकेटर हैं, जो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए सभी प्रारूपों में खेलते हैं. वोक्स एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं, जो दाएं हाथ से बल्लेबाजी और दाएं हाथ से तेज मध्यम गति की गेंदबाजी करते हैं. वे घरेलू क्रिकेट में वार्विकशायर का प्रतिनिधित्व करते हैं और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स सहित कई ट्वेंटी-20 लीग में खेल चुके हैं. वोक्स ने 2011 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. वह 2019 क्रिकेट विश्व कप और 2022 टी 20 विश्व कप जीतने वाली इंग्लैंड टीम का हिस्सा थे.

क्रिस वोक्स का जन्म और परिवार (Chris Woakes Birth and Family):

Chris Woakes
Chris Woakes

क्रिस वोक्स का जन्म 2 मार्च 1989 को बर्मिंघम, इंग्लैंड में हुआ था. उनका पूरा नाम क्रिस्टोफर रोजर वोक्स है. वह एक मध्यमवर्गीय परिवार से आते हैं. क्रिस के पिता का नाम रोजर वोक्स है, जो एक पूर्व क्रिकेटर हैं और वार्विकशायर की सेकंड XI के लिए क्रिकेट खेलते थे. उनकी मां एलेन वोक्स, एक गृहणी हैं. क्रिस की छोटी बहन लुईस वोक्स भी एक क्रिकेट खिलाड़ी हैं. डेविड वोक्स, क्रिस के बड़े भाई हैं. फरवरी 2017 में, क्रिस वोक्स ने अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड एमी वोक्स (Amie Woakes) से शादी की. उनकी दो बेटियाँ भी हैं, जिसका नाम लैला और एवी है. 

क्रिस वोक्स बायोग्राफी और पारिवारिक जानकारी (Chris Woakes Biography and Family Details):

क्रिस वोक्स का पूरा नाम

क्रिस्टोफर रोजर वोक्स

क्रिस वोक्स का उपनाम

क्रिस

क्रिस वोक्स का डेट ऑफ बर्थ

02 मार्च 1989

क्रिस वोक्स का जन्म स्थान

बर्मिंघम, वार्विकशायर, इंग्लैंड

क्रिस वोक्स की उम्र

35 साल

क्रिस वोक्स की भूमिका

ऑलराउंडर

क्रिस वोक्स के पिता का नाम

रोजर वोक्स

क्रिस वोक्स की माता का नाम

एलेन वोक्स

क्रिस वोक्स के भाई का नाम

डेविड वोक्स

क्रिस वोक्स की बहन का नाम

लुईस वोक्स

क्रिस वोक्स की वैवाहिक स्थिति

विवाहित

क्रिस वोक्स की पत्नी का नाम

एमी वोक्स

क्रिस वोक्स की बेटी का नाम

दो बेटियाँ- लैला और एवी

क्रिस वोक्स का लुक (Chris Woakes Looks):

रंग

गोरा

आखों का रंग 

ग्रे

बालों का रंग

भूरा

लंबाई

6 फुट 1 इंच

वजन

80 किलोग्राम

क्रिस वोक्स की शिक्षा (Chris Woakes Education):

क्रिस वोक्स ने अपनी स्कूली शिक्षा बर्र बीकन लैंग्वेज कॉलेज (Barr Beacon School), वॉल्सॉल से की. उन्होंने बचपन से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था और पढ़ाई के साथ-साथ बर्मिंघम के स्थानीय क्लब में क्रिकेट की बारीकियां सीखीं.

क्रिस वोक्स का शुरुआती करियर (Chris Woakes Early Career):

Chris Woakes
Chris Woakes

 क्रिस वोक्स ने कम उम्र में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था और महज सात साल की उम्र में, फोर ओक्स सेंट्स क्रिकेट क्लब के साथ क्रिकेट खेलना शुरू किया. उन्होंने 2006 में हियरफोर्डशायर काउंटी क्रिकेट क्लब के लिए माइनर काउंटी ट्रॉफी में तीन मैच खेले. इसके अलावा, 2004 से 2007 के बीच वोक्स ने वारविकशायर की अंडर-15, अंडर-17, अकादमी और सेकंड XI टीमों का भी प्रतिनिधित्व किया. 

क्रिस वोक्स का घरेलू क्रिकेट करियर (Chris Woakes Domestic Cricket Career):

क्रिस वोक्स ने 2006 में वेस्टइंडीज ए के खिलाफ वार्विकशायर के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया, जहां उन्होंने तीन विकेट चटकाए. इसके बाद, उन्होंने सेकंड इलेवन चैंपियनशिप में वारविकशायर के लिए नियमित रूप से खेलना शुरू किया. 2008 में, वोक्स वारविकशायर फर्स्ट इलेवन के नियमित सदस्य बन गए. उसी काउंटी चैंपियनशिप सीजन में उन्होंने 20.57 की औसत से 42 विकेट हासिल किए, जो टीम में सर्वश्रेष्ठ था. 6 अप्रैल 2009 को वोक्स को इंग्लैंड लायंस टीम में शामिल किया गया. वेस्टइंडीज के खिलाफ लायंस के लिए डेब्यू मैच में वोक्स ने पहली पारी में 6/43 का शानदार प्रदर्शन किया.

उसी सीजन में, उन्होंने हैम्पशायर के खिलाफ नाबाद 131 रन बनाकर अपना पहला प्रथम श्रेणी शतक लगाया. यह पारी नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए आई और उन्होंने जोनाथन ट्रॉट के साथ 222 रनों की साझेदारी की. जुलाई 2011 में, वोक्स ने ससेक्स के खिलाफ वारविकशायर की जीत में अपना 200वां प्रथम श्रेणी विकेट लिया. अप्रैल 2022 में, वोक्स को बर्मिंघम फीनिक्स ने द हंड्रेड के लिए साइन किया.

क्रिस वोक्स का आईपीएल करियर (Chris Woakes IPL Career):

Chris Woakes
Chris Woakes

 =क्रिस वोक्स को 2017 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 4.2 करोड़ रुपये में खरीदा था. वोक्स ने 7 अप्रैल 2017 को गुजरात टाइट्ंस के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया. उस सीजन में, उन्होंने 13 मैचों में 17 विकेट लिए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/6 रहा. 2018 में, वोक्स को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने 7.4 करोड़ रुपये में खरीदा. उन्होंने 5 मैचों में 8 विकेट लिए. हालांकि, अगले सीजन से पहले RCB ने उन्हें रिलीज कर दिया. 2019 के आईपीएल नीलामी में वह अनसोल्ड रहे. 

2020 में, क्रिस वोक्स को दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा, लेकिन इंग्लैंड टेस्ट सीजन के लिए खुद को फिट रखने के लिए उन्होंने आईपीएल से नाम वापस ले लिया. 2021 सीजन के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें रिटेन किया. उन्होंने सीएसके के खिलाफ आईपीएल 2021 में दिल्ली के लिए डेब्यू किया. दिल्ली फ्रैंचाइजी के लिए सिर्फ तीन मैच खेलने के बावजूद, वह इस सीज़न में कोई प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे. 2024 के आईपीएल सीजन में, उन्हें पंजाब किंग्स ने 4.2 करोड़ रुपये की भारी कीमत पर खरीदा था, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला.

क्रिस वोक्स का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Chris Woakes International Cricket Career):

Chris Woakes
Chris Woakes

 क्रिस वोक्स ने 12 जनवरी 2011 को एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टी20 डेब्यू किया. मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 1/34 के आंकड़े के साथ विजयी रन भी बनाए. इसके बाद, वोक्स ने 23 जनवरी 2011 को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया, जहां उन्होंने 12 रन बनाने के साथ एक विकेट भी लिया. हालांकि, वोक्स ने अपने दूसरे वनडे में 6/45 का शानदार प्रदर्शन किया. वह 2012 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में इंग्लैंड टीम में लौटे और 2013 में भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में जगह बनाई.

वोक्स ने 2013 एशेज सीरीज के अंतिम टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया, जिसमें उन्होंने पहली पारी में 1/96 का आंकड़ा दर्ज किया. 2014 की गर्मियों में भारत के खिलाफ तीसरा टेस्ट खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया. इसके बाद, उन्हें 2014 के अंत में श्रीलंका दौरे पर जाने वाली वनडे टीम के लिए चुना गया था. इंग्लैंड के चोटिल सीनियर गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन के टीम में नहीं होने के कारण वोक्स को नई गेंद सौंपी गई. सीरीज के पांचवें मैच में, उन्होंने 6/47 के आंकड़े के साथ शानदार गेंदबाजी की, जिसे ईएसपीएनक्रिकइन्फो द्वारा वर्ष के सर्वश्रेष्ठ वनडे गेंदबाजी प्रदर्शनों में से एक माना गया. 

उन्होंने 2015 क्रिकेट विश्व कप में इंग्लैंड के लिए खेला, हालांकि चोट के कारण वह इंग्लैंड के अंतिम मैच में नहीं खेल सके. चोट से उबरने के बाद, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ वनडे और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट टीम में वापसी की. 2016 में श्रीलंका के खिलाफ एक वनडे मैच में वोक्स ने नाबाद 95 रन बनाए, जो आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए संयुक्त रूप से सबसे बड़ा स्कोर है. अगस्त 2018 में लॉर्ड्स में भारत के खिलाफ नाबाद 137 रन बनाकर वोक्स ने अपना पहला टेस्ट शतक बनाया. पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 11/102 के गेंदबाजी आंकड़े भी दर्ज किए, जो उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ है. 

Chris Woakes
Chris Woakes

 अप्रैल 2019 में, उन्हें इंग्लैंड की क्रिकेट विश्व कप टीम में शामिल किया गया. वोक्स ने इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में तीन विकेट लेकर फाइनल में पहुंचाया. फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने फिर से तीन विकेट लिए और इंग्लैंड ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की. उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया. 2020 में, वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 100 टेस्ट विकेट पूरे किए. 2021 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे में 150 वनडे विकेट का आंकड़ा छू लिया. 

वोक्स को 2021 और 2022 टी20 विश्व कप टीमों में शामिल किया गया. 2022 टी20 विश्व कप के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर इंग्लैंड विजेता बना और वोक्स टूर्नामेंट के सभी मैचों में खेले. वोक्स को हेडिंग्ले में तीसरे एशेज टेस्ट के लिए वापस बुलाया गया. उन्होंने दोनों पारियों में तीन-तीन विकेट लिए और नाबाद 32 रन बनाकर इंग्लैंड को जीत दिलाई. पूरी एशेज सीरीज में उन्होंने 19 विकेट लिए और इंग्लैंड के "प्लेयर ऑफ द सीरीज" बने.

क्रिस वोक्स का अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू (Chris Woakes International Debut):

  • टेस्ट – 21 अगस्त 2013 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, ओवल में

  • वनडे – 23 जनवरी 2011 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, सिडनी में

  • टी20I – 12 जनवरी 2011 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, एडिलेड में

  • आईपीएल – 07 अप्रैल 2017 को गुजरात लायंस के खिलाफ, राजकोट में

क्रिस वोक्स का ओवरऑल क्रिकेट करियर (Chris Woakes Career Summary):

बैटिंग –

प्रारूप

कुल मैच

पारी

कुल रन

उच्चतम स्कोर

औसत

स्ट्राइक रेट

शतक

अर्धशतक

चौका

छक्का

टेस्ट (Test)

57

92

1970

137*

26.26

53.41

1

7

250

7

वनडे (ODI)

122

88

1524

95

23.81

89.12

0

6

118

21

टी20I (T20I)

33

17

146

37

16.22

124.79

0

0

9

7

आईपीएल (IPL)

21

12

78

18

13.0

101.3

0

0

7

2

 

बॉलिंग –

प्रारूप

कुल मैच

पारी

गेंद

कुल रन

विकेट

औसत

इकोनॉमी रेट

सर्वश्रेष्ठ

टेस्ट (Test)

56

107

10025

5066

178

28.46

3.03

6/17

वनडे (ODI)

122

118

5737

5193

173

30.02

5.43

6/45

टी20I (T20I)

33

33

611

822

31

26.52

8.07

3/4

आईपीएल (IPL)

21

21

440

658

30

21.93

8.97

3/6

 

क्रिस वोक्स के रिकॉर्ड्स (Chris Woakes Records List):

  • 2016 में, क्रिस वोक्स श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय मैच में नंबर 8 पर बल्लेबाजी करते हुए 95 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने.

  • वोक्स टेस्ट मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 11 विकेट लेने वाले पहले इंग्लैंड गेंदबाज बने.

  • 2014 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के पांचवें मैच में, उन्होंने 6/47 के आंकड़े के साथ शानदार गेंदबाजी की, जिसे ईएसपीएनक्रिकइन्फो द्वारा वर्ष का सर्वश्रेष्ठ वनडे गेंदबाजी प्रदर्शन माना गया. 

  • 21 जून 2016 को, उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में नाबाद 95 रन बनाकर अपना सर्वोच्च वनडे स्कोर बनाया. उनका स्कोर वनडे इतिहास में आठवें या उससे नीचे के नंबर पर संयुक्त रूप से सबसे बड़ा वनडे स्कोर है.

  • 2019 विश्व कप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 'प्लेयर ऑफ द मैच' बने. 

  • क्रिस वोक्स 1000 रन और 100 विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं. 

  • अपने करियर में 150 एकदिवसीय विकेट

  • एक पारी में सर्वाधिक रन (बल्लेबाजी स्थिति के अनुसार) (95*)

  • हारने वाली टीम की ओर से एक पारी में सर्वश्रेष्ठ आंकड़े (6)

  • एक पारी में सर्वाधिक कैच (4)

  • 1000 रन और 100 विकेट

  • 1000 रन, 50 विकेट और 50 कैच

क्रिस वोक्स को प्राप्त अवॉर्ड (Chris Woakes Awards):

साल

पुरस्कार

2016

इंग्लैंड प्लेयर ऑफ द ईयर

2019

ICC आईसीसी क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली इंग्लैंड टीम का हिस्सा

2020

आईसीसी प्लेयर ऑफ द ईयर

2021

विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर

2022

T20 वर्ल्ड कप विजेता इंग्लैंड टीम का हिस्सा

2023

एशेज सीरीज में प्लेयर ऑफ द ईयर

 

क्रिस वोक्स की पत्नी (Chris Woakes Wife):

Chris Woakes
Chris Woakes

 इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर क्रिस वोक्स की पत्नी का नाम एमी वोक्स  (Amie Woakes) है. एमी और क्रिस लंबे समय से एक-दूसरे को जानते हैं. दोनों बचपन के दोस्त है. उनकी मुलाकात तब हुई थी जब वे स्कूल में पढ़ते थे. इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को कई सालों तक डेट किया और फरवरी 2017 में शादी की. दोनों की दो बेटियां हैं - लैला और एवी. बता दें कि, वोक्स की पत्नी एमी पेशे से ब्यूटी थेरेपिस्ट है. वह एक प्राइवेट लाइफ जीती हैं और लाइमलाइट से दूर रहती हैं. हालांकि, एमी वोक्स अक्सर इंग्लैंड के मैचों के दौरान स्टेडियम में अपने पति को सपोर्ट करती नजर आती हैं.

क्रिस वोक्स की नेटवर्थ (Chris Woakes Net Worth):

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इंग्लैंड के क्रिकेटर क्रिस वोक्स की कुल संपत्ति लगभग $5 मिलियन (लगभग 40 करोड़ भारतीय रुपये) है. उनकी कमाई का मुख्य स्रोत इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) से मिलने वाली सैलरी, आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट्स और ब्रांड एंडोर्समेंट हैं. वोक्स इंग्लैंड क्रिकेट टीम के एक सेंट्रल कॉन्ट्रैक्टेड खिलाड़ी हैं. उन्हें टेस्ट, वनडे और टी20 में खेलने के लिए अच्छी सैलरी मिलती है. क्रिस वोक्स आईपीएल में भी खेलते हैं. उन्हें 2024 आईपीएल सीजन के लिए पंजाब किंग्स ने 4.2 करोड़ रुपये की में खरीदा था. वोक्स कई ब्रांड्स के एंबेसडर हैं. वे खासकर स्पोर्ट्स गियर और फिटनेस ब्रांड्स को प्रमोट करते हैं. वोक्स के पास बर्मिंघम, इंग्लैंड में एक शानदार घर है. उनके पास कुछ लग्जरी कारें भी हैं, जिनमें Mercedes-Benz और Audi शामिल हैं.

  • कुल नेटवर्थ – लगभग $5 मिलियन (लगभग 40 करोड़ भारतीय रुपये)

  • आईपीएल – 4.2 करोड़ रुपये

 

क्रिस वोक्स के बारे में कुछ रोचक तथ्य (Interesting Facts About Chris Woakes):

  • क्रिस वोक्स का जन्म 2 मार्च 1989 को इंग्लैंड के बर्मिंघम में हुआ था. उनका पूरा नाम क्रिस्टोफर रोजर वोक्स है. उनके पिता रोजर वोक्स, वार्विकशायर की सेकंड XI के लिए क्रिकेट खेलते थे.

  • वोक्स ने अपनी शुरुआती स्कूली शिक्षा के दौरान फुटबॉल खेला और उनका सपना एक पेशेवर फुटबॉलर बनने का था. हालांकि, बाद में उन्होंने क्रिकेट को अपना करियर चुना.

  • उन्होंने 2006 में वेस्टइंडीज ए के खिलाफ वार्विकशायर के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया, जहां उन्होंने तीन विकेट चटकाए. 

  • क्रिस वोक्स ने 2013 एशेज सीरीज के अंतिम टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया, जिसमें उन्होंने पहली पारी में 1/96 का आंकड़ा दर्ज किया.

  • 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट लिए, जिससे इंग्लैंड फाइनल में पहुंचा और पहली बार विश्व कप जीता.

  • क्रिस वोक्स ने एक टेस्ट मैच में शतक लगाने और 10 विकेट लेने का कारनामा किया है. यह उपलब्धि हासिल करने वाले वे कुछ चुनिंदा ऑलराउंडर्स में से एक हैं.

  • 2017 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की नीलामी में, क्रिस वोक्स को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 4.2 करोड़ रुपये में खरीदा था. 7 अप्रैल 2017 को, उन्होंने गुजरात टाइट्ंस के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया.

  • 2020 में, वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 100 टेस्ट विकेट पूरे किए. 2021 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे में 150 वनडे विकेट का आंकड़ा हासिल किया. 

  • वोक्स को संगीत सुनना और गोल्फ खेलना पसंद है. खाली समय में वे अक्सर गोल्फ खेलते हैं.

क्रिस वोक्स की पिछली 10 पारियां (Chris Woakes’s last 10 Innings):

मैच

रन

विकेट

प्रारूप

तारीख

इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड

18

1/26 & 2/20

टेस्ट 

06 दिसंबर 2024

इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड

1

0/0 & 3/59

टेस्ट 

28 नवंबर 2024

इंग्लैंड बनाम पीएम XI

20* & 6

3/25 & 0/22

#OTHER

23 नवंबर 202

इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान

17*

1/69 & 1/41

टेस्ट 

07 अक्टूबर 2024

इंग्लैंड बनाम श्रीलंका

2 & 0

2/42 & 1/52

टेस्ट 

06 सितंबर 2024

इंग्लैंड बनाम श्रीलंका

6 & 5

2/21 & 2/46

टेस्ट 

29 अगस्त 2024

इंग्लैंड बनाम श्रीलंका

25 & 8*

3/32  3/58

टेस्ट 

21 अगस्त 2024

इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज

62

3/69 & 1/14

टेस्ट 

26 जुलाई 2024

इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज

37 & 12

4/84 & 2/18

टेस्ट 

18 जुलाई 2024

इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज

23

1/29 & 0/11

टेस्ट 

10 जुलाई 2024

 

हमें आशा है कि आपको क्रिस वोक्स का जीवन परिचय (Chris Woakes Biography In Hindi) पसंद आया होगा. अगर आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें. 

 

FAQs:

Q. क्रिस वोक्स कौन हैं?

A. क्रिस वोक्स एक इंग्लिश ऑलराउंडर हैं, जो दाएं हाथ से बल्लेबाजी और तेज गेंदबाजी करते हैं. वह इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम के लिए खेलते हैं और वॉरविकशायर काउंटी का भी हिस्सा हैं.

Q. क्रिस वोक्स का जन्म कब और कहां हुआ?

A. क्रिस वोक्स का जन्म 2 मार्च 1989 को बर्मिंघम, इंग्लैंड में हुआ था.

Q. क्रिस वोक्स ने अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू कब किया?

A. क्रिस वोक्स ने 12 जनवरी 2011 को एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया.

Q. क्रिस वोक्स की पत्नी कौन हैं?

A. क्रिस वोक्स की पत्नी का नाम अमाय वोक्स (Amie Woakes) है. दोनों ने 2017 में शादी की थी और उनके दो बच्चे हैं.

Q. क्या क्रिस वोक्स आईपीएल में खेल चुके हैं?

A. जी हां, क्रिस वोक्स आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल चुके हैं.


यह भी पढ़ें- Sam Konstas Biography: सैम कोंस्टास का जीवन परिचय, उम्र, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, गर्लफ्रेंड, परिवार और कुछ रोचक जानकारियां

Chris Woakes England Cricket Team