Chris Silverwood बने इस टीम के हेड कोच, जल्द शुरु होगा कार्यकाल

author-image
Rahil Sayed
New Update
Chris Silverwood

Chris Silverwood: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच और पूर्व खिलाड़ी क्रिस सिल्वरवुड को इस साल के शुरुआत में इंग्लैंड के एशेज सीरीज़ में ख़राब प्रदर्शन के बाद हेड कोच के पद से हटा दिया गया था. इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया से 5 मैचों की एशेज टेस्ट सीरीज़ में इस साल 4-0 के बड़े मार्जिन से हारी थी. टीम के इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद कोच सिल्वरवुड को उनके पद से हटा दिया गया था. हालांकि इस वक्त की सबसे बड़ी खबर अब यह सामने आ रही है कि क्रिस सिल्वरवुड (Chris Silverwood) को श्रीलंका क्रिकेट टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया है.

Chris Silverwood बने श्रीलंका के हेड कोच

Chris Silverwood

आपको बता दें कि शनिवार 09 अप्रैल 2022 को श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने इस बात का एलान किया है कि इंग्लैंड के पूर्व हेड कोच क्रिस सिल्वरवुड अब श्रीलंकाई टीम के मुख्य कोच के रूप में नज़र आएंगे. जी हां! सिल्वरवुड अब श्रीलंका टीम के हेड कोच बन गए हैं और इस बात को उन्होंने स्वीकार भी किया है. क्रिस सिल्वरवुड (Chris Silverwood) ने इस संबंध में कहा है कि,

"मैं श्रीलंका के साथ बोर्ड में शामिल होने के लिए बहुत उत्साहित हूं और मैं कोलंबो में आने और शुरुआत करने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता. उनके पास खिलाड़ियों का एक प्रतिभाशाली टीम है और मैं जल्द हीवास्तव में खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ के साथ मिलने के लिए उत्सुक हूं."

क्रिस को साल 2019 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम का हेड कोच बनाया गया था. उनके नेतृत्व में टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था.

श्रीलंका क्रिकेट ने भी की पुष्टी

Sri Lanka Cricket

श्रीलंका क्रिकेट टीम का प्रदर्शन पिछले कुछ सालों से इंटरनेशनल क्रिकेट में ज़्यादा खास नहीं रहा है. जिसको लेकर श्रीलंका क्रिकेट भी चिंतित है और टीम को एक बार फिर सही राह पर लाने के लिए दिन रात मेहनत कर रहा है. ऐसे में अब बोर्ड ने टीम का नया हेड कोच क्रिस सिल्वरवुड को बनाया है, जोकि एक काफी अनुभवी कोच हैं. क्रिस को टीम का नया कोच बनाते हुए श्रीलंका क्रिकेट ने कहा,

"सिल्वरवुड के लिए श्रीलंका की राष्ट्रीय टीम के साथ पहला प्रतिस्पर्धी असाइनमेंट, जिसे दो साल के लिए अनुबंधित किया गया है, बांग्लादेश में आगामी टेस्ट श्रृंखला होगी."

इसके अलावा अगर बात करें क्रिस सिल्वरवुड (Chris Silverwood) के क्रिकेट करियर की तो, उन्होंने अपने करियर में इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 6 टेस्ट मैच और 7 वनडे मैचों में रिप्रेजेंट किया है. इतना ही नहीं बल्कि उनको काउंटी क्रिकेट का भी तजुर्बा है. सिल्वरवुड ने यॉर्कशायर और मिडलसेक्स का प्रतिनिधित्व काउंटी क्रिकेट में किया है.

srilanka cricket team Chris Silverwood Sri Lanka Cricket