दुनिया की सबसे बड़ी लीग आईपीएल (IPL) में किस खिलाड़ी की किस्मत कब पलट जाती है, उसका अंदाजा भी लगा पाना मुश्किल हो जाता है. कई खिलाड़ियों पर तास के पत्तों की तरह पैसों की बरसात की जाती है. इस साल ऐसा कुछ राजस्थान रॉयल्स (RR) ने क्रिस मॉरिस (Chris Morris) पर किया था. उन्हें अपनी टीम में शामिल करने के लिए फ्रेंचाइजी 16.25 करोड़ की बोली तक पहुंच गई थी. साउथ अफ्रीका के इस खिलाड़ी पर अब एक दूसरी लीग ने दांव खेला है.
आईपीएल के बाद अब कैरेबियन लीग में खेलते दिखेंगे क्रिस मॉरिस (Chris Morris)
दरअसल इस साल आईपीएल के ऑक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ियों का रिकॉर्ड बनाने वाले दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर थे. इस लीग के पूरे इतिहास में अब तक इतनी महंगी बोली किसी भी खिलाड़ी पर नहीं लगी थी. उन्होंने इस साल राजस्थान की तरफ से खेलते हुए 1-2 मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया. लेकिन, टीम के लिए कुछ खास कामयाब साबित नहीं हो पाए थे.
हालांकि जहां इंडियन प्रीमियर लीग अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो चुकी है. तो वहीं क्रिस मॉरिस (Chris Morris) वेस्टइंडीज की कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2021) में खेलते हुए दिखाई देंगे. उन्हें इस टूर्नामेंट में बारबाडोस ट्राइडेंट्स ने खरीदकर अपनी टीम से जोड़ा है. अब जिस उम्मीद के साथ बारबाडोस उनसे करार किया किया है. जाहिर सी बात है कि, टीम को उनसे बेहतर से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
ऐसी है बारबाडोस ट्राइडेंट्स की टीम
आईपीएल की बात करें तो इस साल राजस्थान की टीम की तरफ से क्रिस मॉरिस (Chris Morris) ने 7 मुकाबले खेले थे. इन 7 मैचों में अच्छा प्रदर्शन करते हुए उन्होंने 14 विकेट हासिल किए थे. जबकि 24 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने कुल 48 रन बनाए थे. बारबाडोस की टीम में जेसन होल्डर, शे होप, समित पटेल, थिसारा परेरा समेत कई प्लेयर हैं. जबकि बारबाडोस ने इस साल 9 खिलाड़ियों को रिटेन भी किया है.
जेसन होल्डर, रेमन राइफर, काइल मेयर्स, शे होप, जस्टिन ग्रीव्स, जोशुआ बिशप, हेडन वॉल्श, जॉनसन चार्ल्स, नईम यंग, मोहम्मद आमिर, क्रिस मॉरिस, शफीउल्लाह गाफरी, समित पटेल, आजम खान, थिसारा परेरा, ओशाने थॉमस, एश्ले नर्स.
28 अगस्त को होगी कैरेबियन प्रीमियर लीग शुरूआत
हालिया जानकारी के मुताबिक इस साल कैरेबियन प्रीमियर लीग में कुल 33 मुकाबले खेले जाएंगे. इन सभी मुकाबलों की मेजबानी सेंट किट्स और वॉर्नर पार्क करेंगे. इससे पहले साल 2020 में इस लीग के सभी मैच त्रिनिडाड और टोबैगो में आयोजित किए गए थे. इस कैरेबियन प्रीमियर लीग की शुरूआत 28 अगस्त से होगी. जबकि इसका फाइनल मैच 19 सितंबर को खेला जाएगा.