Chris Morris ने चुनी अपनी आल टाइम टी20 टीम, भारत का दबदबा कायम, इस खिलाड़ी को सौंपी ड्रीम टीम की कप्तानी

author-image
Amit Choudhary
New Update
Chris Morris ने चुनी अपनी आल टाइम टी20 टीम, भारत का दबदबा कायम, इस खिलाड़ी को सौंपी ड्रीम टीम की कप्तानी

साउथ अफ्रीका के स्टार आलराउंडर क्रिस मोरिस (Chris Morris) को दुनिया के सबसे खतरनाक टी20 क्रिकेटरों में से एक माना जाता हैं. मोरिस अपने लम्बे-लम्बे छक्के लगाने की काबिलियत से कई बार हारे हुए मैच का पासा पलट चुके हैं. तो वही उन्होंने अपनी धारदार तेज गेंदबाजी से कई अहम् मौको पर विकेट भी चटकाए हैं. हालाँकि उनका करियर चोटों से काफी प्रभावित रहा.

अब उन्होंने अपनी अपनी ऑलटाइम फेवरेट टी-20 इलेवन का ऐलान किया है. हैरानी वाली बात यह है कि मौरिस (Chris Morris) ने अपनी इस टी-20 टीम में पाकिस्तान, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के एक भी खिलाड़ी को चुनना जरूरी नहीं समझा.

महेंद्र सिंह धोनी करेंगे कप्तानी

Chris Morris

क्रिस मोरिस (Chris Morris) ने सबसे ज्यादा 5 भारतीय खिलाड़ी को अपनी टीम में चुना है. इसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli), महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni), हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का नाम शामिल है. मोरिस ने अपनी इस टीम का कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को बनाया हैं. धोनी का नाम वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे महान कप्तानो में लिया जाता है.

मोरिस (Chris Morris) ने ओपनिंग में रोहित के जोड़ीदार के रूप में यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल (Chris Gayle) को चुना है. गेल टी20 क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं. नंबर 3 पर उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी और कप्तान  एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) को जगह दी है. तो वहीं नंबर 4 पर विराट कोहली (Virat Kohli) को रखा गया है.

काफी खतरनाक है बल्लेबाजी क्रम

Chris Morris

क्रिस मोरिस (Chris Morris) ने अपनी टीम में टी20 क्रिकेट के लगभग सभी दिगज्जों को जगह दे दी हैं. ऐसे में उनकी इस टीम को हराना दुनिया के किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होगा. मोरिस ने अपनी इस टीम में पांचवे पर वेस्टइंडीज के धाकड़ आलराउंडर कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) को रखा है. छठे नंबर को महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) मौजूद हैं. धोनी को कप्तानी के अलावा विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भी सौपी गयी है.

लॉअर ऑर्डर में हार्दिक सातवें और सुनील नरेन (Sunil Narine) आठवें नंबर पर बैटिंग के लिए चुने गए हैं. नरेन इस टीम में शामिल एकमात्र स्पिनर हैं. मौरिस ने तेज गेंदबाजों में बुमराह के अलावा लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) और ब्रेट ली (Brett Lee) को चुना है. मोरिस का यह गेंदबाजी क्रम किसी भी बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त करने का माद्दा रखती हैं.

क्रिस मौरिस की ऑल टाइम टी-20 इलेवन: 

रोहित शर्मा, क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स, विराट कोहली, कीरोन पोलार्ड, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, सुनील नरेन, जसप्रीत बुमराह, ब्रेट ली, लसिथ मलिंगा .

Virat Kohli Rohit Sharma MAHENDRA SINGH DHONI jasprit bumrah brett lee AB de Villiers Chris Morris