इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन (Chris Jordan) ने हाल ही में एक खुलासा किया है. उनके इस खुलासे ने एक बार फिर क्रिकेट को शर्मसार कर दिया है. जॉर्डन ने पिछले साल खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2021 के दौरान की घटना का जिक्र करते हुए अपने साथ हुई नस्लीय टिप्पणी पर लंबे समय बाद चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने बताया है कि कैसे यूएई में उनके (Chris Jordan) साथ फैंस ने नस्लीय दुर्व्यवहार किया था. इस बारे में उन्होंने और क्या कुछ खुलासा किया है, जानते हैं इस रिपोर्ट में..
टी20 वर्ल्ड कप के दौरान नस्लीय दुर्व्यवहार का शिकार हुए थे Chris Jordan
दरअसल अंग्रेजी टीम के तेज गेंदबाज की माने तो टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद सोशल मीडिया पर ना सिर्फ उनको टारगेट किया गया, बल्कि उनको काफी गंदी-गंदी बातें भी कही गई थी. बीते साल टी20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में संपन्न हुआ था.
इस दौरान कीवी टीम ने इयोन मोर्गन की कप्तानी वाली अंग्रेजी टीम को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. इस टूर्नामेंट में ये इंग्लैंड की दूसरी हार थी और इसी के साथ इंग्लिश टीम का फाइनल में पहुंचने का सपना भी चकनाचूर हो गया था. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 167 रन लक्ष्य था. जिसे टीम ने 19वें ओवर में ही हासिल कर लिया था.
लोग मुझे मान रहे थे हार का सबसे बड़ा जिम्मेदार- Chris Jordan
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले का हिस्सा क्रिस जॉर्डन भी थे. उन्होंने अपने 3 ओवर में बिना कोई विकेट लिए 31 रन खर्च कर दिए थे और यही वजह थी कि इंग्लैंड की हार का जिम्मेदार जॉर्डन को फैंस ठहराने लगे थे.
टी20 वर्ल्ड कप को लगभग 9 महीने बीत चुके हैं और अब इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ने अपने साथ हुई दुर्व्यवहार के बार में बताया है. Chris Jordan ने mirror.co.uk से इस बारे में बातचीत करते हुए कहा,
"8 महीने पहले टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में चीजें हमारे मुताबिक नहीं थीं. सोशल मीडिया मेरे खिलाफ काफी कठोर था. ट्विटर और इंस्टाग्राम पर मेरी तस्वीरों पर और मुझे मैसेज पर नस्लवादी टिप्पणियां की जा रही थीं. ऐसा इसलिए हो रहा था, क्योंकि हमारी टीम सेमीफाइनल में मिली हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. लोगों को लगा कि इसमें मेरा बहुत बड़ा हाथ है."
टूर्नामेंट में ठीक-ठाक रहा था जॉर्डन का प्रदर्शन
इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बीते साल टी20 वर्ल्ड कप जीतने के दावेदारों में से एक माना जा रहा था. क्योंकि ग्रुप स्टेज में अंग्रेजी टीम ने 5 में से 4 मैचों मुकाबलों में जीत हासिल की थी और प्वॉइंट्स टेबल में भी शीर्ष पर थी. हालांकि, सेमीफाइनल में मोर्गन की कप्तानी में टीम को करारी हार झेलनी पड़ी. इस पूरे टूर्नामेंट में क्रिस जॉर्डन (Chris Jordan) के प्रदर्शन की बात करें तो ठीक-ठाक रहा. 6 मैचों में उन्होंने 21.67 की औसत से कुल 6 विकेट हासिल किए थे.