26 मई को गुजरात टाइटंस के साथ हुए मैच में मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन दुर्घटनाग्रस्त हो गए। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच आईपीएल 2023 का दूसरा क्वालिफ़ायर मैच खेला गया। टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी करने के लिए गुजरात को बुलाया। जिसके बाद टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 233 रन का स्कोर खड़ा किया। वहीं, जीटी की पारी के दौरान ईशान चोटिल हो गए। जिसकी वजह से उन्हें चलता मुकाबला छोड़कर जाना पड़ा।
GT vs MI मुकाबले में चोटिल हुई ईशान किशन
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2023 का क्वालिफ़ायर-2 मैच खेला। जिसमें एमआई के युवा विकेटकीपर ईशान किशन चोटिल हो गए। जिसकी वजह से उन्हें मुकाबला बीच में ही छोड़कर जाना पड़ा। दरअसल, हुआ ये कि फील्डिंग के दौरान ईशान साथी खिलाड़ी क्रिस जॉर्डन से टकरा गए।
जिसके बाद जॉर्डन की कोहनी ईशान की आंखों में लग गई। ऐसे में उनकी जांच के लिए फिजियों आए और उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया। वहीं, उनकी जगह विकेटकीपिंग के लिए विष्णु विनोद को बुलाया।
यहां देखें वीडियो -
— Cricbaaz (@cricbaaz21) May 26, 2023
ईशान किशन की जगह इस खिलाड़ी ने की ओपनिंग
गौरतलब यह है कि अपनी चोट के चलते ईशान किशन बल्लेबाजी के लिए भी मैदान पर नहीं आ सके। उनकी जगह ओपनिंग के लिए मैदान पर नेहाल वढेरा आए। मैच की बात की जाए तो रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए गुजरात टाइटंस को बुलाया। शुभमन गिल ने धमाकेदार शतकीय पारी खेलते हुए 60 गेंदों पर 129 रन बनाए। उनकी इस पारी के बूते पटलन जीटी को 234 रन का लक्ष्य देने में कामयाब हुई। हालांकि, इसके जवाब में मुंबई की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही और टीम ने 156 रनों में ही पांच विकेट गंवा दी।
यह भी पढ़ें: IPL 2023 के बाद कभी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे यह 5 भारतीय दिग्गज, नंबर-3 को माना जाता है मलिंगा से भी घातक