Chris Gayle: वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर क्रिस गेल (Chris Gayle) को क्रिकेट इतिहास के सर्वाधिक खतरनाक बल्लेबाजों में से एक माना जाता है. गेल जब खेला करते थे तो अच्छे से अच्छे गेंदबाज भी गेल के सामने आने से डरते था. अंतराष्ट्रीय क्रिकेट और लीग क्रिकेट में अपनी विध्वसंक बल्लेबाजी के दम पर यूनिवर्स बॉस के नाम से जाने जाने वाले गेल अब क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं लेकिन खेल के इतर अपनी हरकतों से वे हमेशा सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
अश्लील हरकत करते दिखे गेल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो संभवत: किसी नाइट क्लब का है. वीडियो में क्रिस गेल (Chris Gayle) नशे में धुत्त दिखाई दे रहे हैं और एक महिला को अपनी गोद में उठाकर अश्लील और गंदी हरकतें करते हुए दिखाई दे रहे हैं. दुनिया भर में फैले उनके करोड़ों फैंस उनकी इस हरकत की आलोचना कर रहे हैं.
Rohit Sharma can break Chris Gayle most six records, but he can't compete with the universe boss off-field. pic.twitter.com/nRJrLJxOIJ
— ꜰᴜɴ ᴀɴᴅ ᴀʟʟ 𝕏 (@onlyFun24X) October 10, 2023
पूर्व में भी गलत वजहों से चर्चा में रहे
ये पहला मौका नहीं है जब क्रिस गेल (Chris Gayle) का नाम गलत वजहों से चर्चा में हैं. पूर्व में भी गेल ऐसे मामलों में फंस चुके हैं. उन्हें एक बार श्रीलंका के एक होटल में 3 ब्रिटिश मॉडल के साथ पकड़ा गया था. इसके अलावा IPL में उन्होंने एक न्यूज प्रेजेंटर के साथ सार्वजनिक रुप से फ्लर्ट करने की कोशिश की थी. उन्हें एक महिला के साथ इंग्लैंड के मसाज पार्लर में देखा गया था. जिसके बाद उनकी काफी आलोचना हुई थी. लेकिन गेल कहां सुधरने वाले हैं.
क्रिस गेल का अंतराष्ट्रीय करियर
जमैका के रहने वाले क्रिस गेल (Chris Gayle) ने 1999 में वेस्टइंडीज के लिए वनडे में डेब्यू किया था और तीनों ही फॉर्मेट खेले. वे वेस्टइंडीज के कप्तान भी रह चुके हैं. गेल ने अभी अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से आधिकारिक रुप से संन्यास की घोषणा नहीं की है लेकिन अपना आखिरी अंतराष्ट्रीय टी 20 उन्होंने 6 नवंबर 2021 को बांग्लादेश के खिलाफ खेला था.
गेल ने अपने करियर में 103 टेस्ट में 15 शतक सहित 7215 रन बनाए हैं उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 333 रहा है. वहीं 301 वनडे में उनके बल्ले से 25 शतक सहित 10,480 रन निकले हैं. उनका टॉप स्कोर 215 रन बनाए हैं. वहीं 79 टी 20 में 2 शतक लगाते हुए 1899 रन बनाए हैं. टॉप स्कोर 117 है. टेस्ट में 73, वनडे में 167 और टी 20 में 20 विकेट उनके नाम हैं. वे दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं जिनके नाम टेस्ट में तिहरा और वनडे में दोहरा शतक है. लीग क्रिकेट ने गेल को दुनियाभर में काफी कामयाबी और नाम दिया और इस फॉर्मेट में बल्लेबाजी के सभी रिकॉर्ड इनके पास हैं.
ये भी पढ़ें- सेक्स स्कैंडल में रंगे हाथ पकड़े गए ये 5 क्रिकेटर, हर दिन एक नई लड़की के साथ बिताई रात