Chris Gayle: क्रिकेट मे द युनिवर्स के नाम से पहचान बनाने वाले क्रिस गेल फिलहाल क्रिकेट की दुनिया से संन्यास ले चुके हैं. हालांकि वह कई देशों की विदेशी लीग में हिस्सा बनते हुए नज़र आते हैं. क्रिस गेल अपनी तूफानी पारी के अलावा अपनी बेहतरीन फील्डिंग के लिए भी जाने जाते हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें क्रिस गेल स्लिप की दिशा में एक अद्भुत कैच पकड़ते हैं, उनका कैच देखकर विरोधी तो विरोधी विकेटकीपर भी हक्का बक्का रह जाता है.
Chris Gayle का अनोखा कैच
सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनो तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है, जिसमें क्रिस गेल (Chris Gayle)अद्भुत कैच पकड़ते हुए नज़र आ रहे हैं. दरअसल वीडियो साल 2018 का है, जब कनाडा टी-20 लीग के फाइनल मैच में क्रिस गेल ने स्लिप की दिशा में फील्डिंग करते हुए एक शानदार कैच पकड़ा, जो आमतौर पर देखने को कम ही मिलता है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि गेल पहली कोशिश में कैच छोड़ देते हैं लेकिन अंत मे वह अपने दूसरे हाथ का इस्तेमाल कर एक बेहतरीन कैच लपक लेते हैं, जिसका वीडियो देखते ही देखते वायरल हो जाता है.
यहां देखें वीडियो -
What a catch from the #UniverseBoss #MotivationMonday #6sInThe6ix @henrygayle pic.twitter.com/GhDmgWDFGi
— GT20 Canada (@GT20Canada) July 16, 2018
वैंकूवर नाइट्स ने जीता था मुकाबला
इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाज़ी करते हुए वेस्टइंडीज़ बी ने 145 रन बनाए थे, जिसके जवाब में क्रिस गेल (Chris Gayle) की अगुवाई वाली वैंकूवर नाइट्स ने 7 विकेट रहते ही मुकाबला अपने नाम कर लिया था. हालांति क्रिस गेल ने इस मैच में कमाल का प्रदर्शन नहीं किया था. उन्होंने 6 गेंद में 2 रनों की पारी खेली थी.
कुछ ऐसा था Chris Gayle का इंटरनेशनल करियर
पूर्व तूफानी बल्लेबाज़ क्रिस गेल (Chris Gayle)वेस्टइंडीज़ के लिए अहम भूमिका निभा चुके हैं. उन्होंने 103 टेस्ट मैच खेलते हुए 42.18 की औसत के साथ 7214 रन बनाए हैं. वहीं 301 वनडे मैच खेलते हुए विस्फोटक बल्लेबाज़ ने 37.83 की औसत के साथ 10480 रन बनाए हैं. इसके अलावा 79 टी-20 मैच में बाएं हाथ के बल्लेबाज़ के नाम 1899 रन है. टेस्ट में गेल के नाम 15 शतक, वनडे में 25 शतक, जबकि टी-20 में 2 शतक दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें: 15000 से ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले इस दिग्गज बल्लेबाज ने क्रिकेट के सभी प्रारूप से किया संन्यास का ऐलान