क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट की जब बात होती है तो सबसे पहला नाम लोगों को जो याद आता है वो क्रिस गेल (Chris Gayle) या फिर एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) है. लेकिन, ऐसा नहीं है क्योंकि इस लिस्ट में किसी और खिलाड़ी का नाम दर्ज है. क्रिकेट के किसी एक फॉर्मेट में जरूर गेल या फिर एबी सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज रहे हों. लेकिन, जब बात पूरे क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की होती है तो इसमें जिनका नाम सबसे पहले आता है उसके बारे में आपको बताने जा रहे हैं.
क्रिस गेल या फिर डिविलियर्स नहीं बल्कि इन खिलाड़ियों ने जड़ा है सबसे तेज शतक
दरअसल सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट छोटी नहीं है. लेकिन, सबसे ये कारनामा करने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो क्रिस गेल (Chris Gayle) नहीं बल्कि त्रिनिदाद एंड टोबैगो के क्रिकेटर इराक थॉमस ने किया है. थॉमस ने ये इतिहास साल 2016 में महज 23 साल की उम्र में रचा था. उन्होंने सर डॉन ब्रैडमैन के 22 गेंदों पर बनाए रिकॉर्ड को तोड़ दिया था. पूरे 85 साल बाद ब्रैडमैन के रिकॉर्ड को उन्होंने तोड़ा था.
डॉन ब्रैडमैन (Don Bradman) की बात करें तो साल 1931 में एक विलेज गेम में महद 22 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने ताबड़तोड़ शतक जड़ा था. 22 गेंदों पर जमाए शतक में ब्रैडमैन ने 99 रन सिर्फ 3 ओवर में जड़े थे. ब्रैडमैन ने पहले ओवर में 33 रन, दूसरे ओवर में 40 रन और तीसरे ओवर में 27 रन जड़ दिए थे. ब्रैडमैन ने इस पारी में 10 छक्के और 9 चौके जड़े थे.
इराक थॉमस ने 85 साल बाद तोड़ा ब्रैडमैन का रिकॉर्ड
साल 2016 में पूरे 85 साल बाद ब्रैडमैन के 22 गेंदों पर जमाए गए सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड टूट गया. ऐसा कारनामा करने वाले 23 साल के इराक थॉमस (Iraq Thomas) थे जिन्होंने टोबैगो क्रिकेट एसोशिएसन की ओर से आयोजित कराए T20 मैच में सिर्फ 21 गेंदों पर ही शतक जड़ दिया था. अपनी इस पारी में उन्होंने 15 गगनचुंबी छक्के जड़े थे. जिसमें 3 बार गेंद स्टेडियम के बाहर चली गई थी. इसके अलावा इस पारी में उनके बल्ले से 5 धुंआधार चौके भी निकले थे.
यूनिवर्स बॉस लिस्ट में तीसरे नंबर पर रच चुके हैं इतिहास
इराक थॉमस और डॉन ब्रैडमैन के बाद इस लिस्ट में क्रिस गेल (Chris Gayle) की एंट्री होती है जिन्होंने टी20 टूर्नामेंट में सबसे तेज शतक जड़ने का कारनामा किया है. उन्होंने IPL 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ महज 30 गेंदों में ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए शतक जमाया था.
डी विलियर्स के नाम दर्ज है वर्ल्ड रिकॉर्ड
क्रिस गेल (Chris Gayle) के बाद इस लिस्ट में साउथ अफ्रीका के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) का नाम आता है जिन्होंने वनडे मुकाबले में 31 गेंदों का सामना करते हुए शतक जडा था. वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड डिविलियर्स के नाम दर्ज है.