क्रिस गेल की भविष्यवाणी, भारत से ज्यादा इस टीम को बताया वर्ल्ड कप जीतने का दावेदार, चौंकाने वाला है दूसरा नाम

Published - 10 Oct 2022, 07:25 AM

क्रिस गेल की भविष्यवाणी, भारत से ज्यादा इस टीम को बताया वर्ल्ड कप जीतने का दावेदार, चौंकाने वाला है...

वेस्टइंडीज के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) ने ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर में खेले जाने वाले T20 विश्व कप 2022 से पहले बड़ी भविष्यवाणी कर डाली है. उन्होंने दो टींमों के नाम का खुलासा किया है. जिनके बीच T20 विश्व कप का फाइनल खेला जा सकता है. आप भीउन दो टीमों के बारे में जानने के लिए काफी उत्साहित हो रहे होंगे. चलिए जानके है कि क्रिस गेल किन दो टीमों के बीच फाइनल खेले जाने की संभावना जताई है?

T20 विश्व कप से पहले Chris Gayle की भविष्यवाणी

Chris Gayle picked his top 3 t20 cricketer
Chris Gayle picked his top 3 t20 cricketer

ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर में खेले जाने वाले T20 विश्व कप 2022 का महासंग्राम शुरू होने जा रहा है. जिसे जीतने के लिए सभी टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. ऐसे में वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी क्रिस गेल (Chris Gayle) ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि T20 विश्व कप 2022 का फाइनल किन दो टीमों के बीच खेला जाएगा?

गेल के इस जवाब के भारतीय फैंस को तोड़ा धक्का लग सकता हैं क्योंकि उन्होंने दैनिक जागरण से बात की. इस दौरान उनसे पूछा गया कि क्या भारत टी20 विश्व कप जीत पाएंगा या नहीं? जिस पर गेल जवाब देते हुए कहा कि, 'भारत दावेदार तो है, लेकिन उससे ज्यादा टी-20 वर्ल्ड कप जीतने की संभावना वेस्टइंडीज की है.'

वेस्टइंडीज 17 अक्टूबर को स्कॉटलैंड से भिड़ेगी

ind vs wi: 4th T20I Opening Pair-west indies

T20 विश्व कप 2022 के शुरू होने में एक सप्ताह से भी कम का समय बचा है. जिसके लिए टीमों मिशन मेलबर्न में पहुंचने का सिलसिला जारी हो गया है. बता दें कि वेस्टइंडीज अपना ग्रुप-A का हिस्सा है. जिसका पहला मैच 17 अक्टूबर को स्कॉलैंड के साथ खेला जाएगा. पहले राउंड में टॉप 2 टीमों रहने वाली टीम सुपर 12 राउंड में प्रवेश करेगी

वहीं इससे पहले गेल ने वेस्टइंडीज की कमजोरियों पर अपना पक्ष रखते कहा कि 'आंद्रे रसेल, कीरोन पोलार्ड और ड्वेन ब्रावो जैसे दिग्गद खिलाड़ियों के ना होने से वेस्टइंडीज को थोड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ा सकता है'.इन सब के बावजूद भी क्रिस गेल (Chris Gayle) वेस्टइंडीज को T20 विश्व कप 2022 का फाइनल खेलने का दावेदार बता रहे है. खैर उन्होंने अपनी टीम को स्पोर्ट किया है. आने वाले दिनों तस्वीर साफ हो जाएगी कि गेल के इस दावे में कितना दम है?

Tagged:

india cricket team T20 World Cup 2022 chris gayle west indies cricket team
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर