वेस्टइंडीज़ क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज़ क्रिस गेल (Chris Gayle) का नाम विश्व के घातक बल्लेबाज़ों की सूची में शुमार है. उन्होंने अपनी बल्लेबाज़ी से खूब धमाल मचाया. क्रिस गेल के सामने गेंदबाजी करने से बड़े से बड़े दिग्गज गेंदबाज कांप उठते थे. क्रिस गेल ने वेस्टइंडीज के लिए कहीं तूफानी पारियों के लिए. इस बल्लेबाजी के बूते कैरेबियाई टीम ने कई का मुकाबले जीते. क्रिस गेल का टीम में होना वेस्टइंडीज के लिए किसी बड़े वरदान से काम नहीं था. क्रिस गेल (Chris Gayle) के साले ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में कमाल कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा.
Chris Gayle के साले ने अपने डेब्यू मैच में मचाया धमाल
वेस्ट इंडीज टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज खेली जा रही है. 17 जनवरी को सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया. एडिलेड ओवल में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई. टॉस जीतकर कप्तान पैट कमिंस ने पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए विंडीज़ टीम को न्योता दिया.
इसके बाद टीम महज 188 रन ही बना सकी. हालाँकि, इस बीच क्रिस गेल (Chris Gayle) के साले शमर जोसफ ने 11वें नंबर पर बल्लेबाज़ी करते जुझारू पारी खेली. उन्होंने 41 गेंदों में 36 रन बनाए, जिसकी वजह से टीम 180 का आंकड़ा पार कर सकी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में शमर जोसेफ ने अपने इंरटनेशनल क्रिकेट किरयर का डेब्यू मैच खेला.
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
85 साल पुराना रिकॉर्ड की बराबरी
क्रिस गेल के साले ने ना केवल बल्ले से जुझारू पारी खेली बल्कि उन्होंने गेंद से ऐसा कुछ कर दिखाया जो 85 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में हुआ. उन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट मैच की पहली ही गेंद पर घातक बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ का विकेट झटका दिया और अपने इंरटनेशनल क्रिकेट करियर का आगाज किया.
इसी के साथ शमर जोसेफ ने करीब 85 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. दरअसल, 1939 में वेस्टइंडीज के ट्रेरेल जॉनसन ने पहली बार टेस्ट डेब्यू की पहली गेंद पर विकेट हासिल करने का कारनामा किया था. शमर जोसेफ ने स्टीव स्मिथ के अलावा मार्नस लाबुशेन को आउट किया.
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू