किरोन पोलार्ड के बाद, टी-20 क्रिकेट में ऐसा कारनामा करने वाले दूसरे क्रिकेटर बने क्रिस गेल
Published - 26 Oct 2020, 06:14 PM

Table of Contents
टी-20 क्रिकेट में अब तक कई खिलाड़ियों ने जलवा बिखेरा लेकिन टी-20 क्रिकेट में जो नाम क्रिस गेल ने कमाया वह शायद ही कोई क्रिकेटर अभी तक कर सका। क्रिस गेल टी-20 क्रिकेट के उन बल्लेबाजों मे से एक हैं जिनके सामने गेंदबाजी करने में अच्छे-अच्छे गेंदबाजों की हवा टाइट हो जाती है। गेल ने अब तक टी-20 क्रिकेट में कई रिकार्ड बनाए, इसी क्रम में आईपीएल में खेलते हुए गेल ने एक और कारनामा कर दिया।
टी-20 क्रिकेट में ऐसा करने वाले दूसरे क्रिकेटर बने क्रिस गेल
क्रिस गेल आईपीएल के इस सीजन किंग्स इलेवन पंजाब का प्रतिनिधित्व कर रहें है, गेल ने हैदराबाद के खिलाफ मैच में उतरते ही टी-20 क्रिकेट में एक बड़ा कारनामा किया, जिसमें वह टी-20 क्रिकेट में 400 पारी में बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी बन गए। क्रिस गेल ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने, उनसे पहले पोलार्ड यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। अगर दोनों खिलाड़ियों के आंकड़ों पर नजर डाले तो पोलार्ड, क्रिस गेल से ज्यादा टी-20 मैच खेल चुके हैं।
पोलार्ड ने अब तक कुल 522 टी-20 मैच खेले, जिसमें 464 पारियों में उन्हे बल्लेबाजी करने का मौका मिला, वहीं क्रिस गेल 408 मैच खेलकर 400 पारियों में बल्लेबाजी कर चुके हैं। दोनों ही बल्लेबाजों का बल्लेबाजी क्रम अलग-अलग है, क्रिस गेल टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं और पोलार्ड ज्यादातर मध्यक्रम या उसके बाद बल्लेबाजी करने मैदान पर आते हैं। अगर पोलार्ड टॉप ऑर्डर में खेलते तो शायद वह 500 पारियों में खलने के आँकड़े को भी पार कर सकते थे।
आईपीएल में भी पोलार्ड खेल चुके है गेल से ज्यादा मैच
अगर आईपीएल की बात करें तो आईपीएल में भी पोलार्ड गेल से ज्यादा मैच खेल चुके है, पोलार्ड आईपीएल में शुरुआत से मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं, जबकि क्रिस गेल पहले आरसीबी, हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा हैं। पोलार्ड आईपीएल में 158 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्हे 142 पारियों में बल्लेबाजी करने का मौका मिला, उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 30.55 की औसत से 2963 रन बनाए, पोलार्ड आईपीएल में 149.57 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं। वहीं क्रिस गेल के आंकड़ों की बात करें तो वह आईपीएल में 129 मैच खेले।
क्रिस गेल ने आईपीएल में अब तक 129 मैचों की 128 पारियों में बल्लेबाजी की इस दौरान उन्होंने 40.80 की औसत से 150.26 के स्ट्राइक रेट से 4610 रन बनाए। क्रिस गेल के नाम आईपीएल में 6 शतक दर्ज हैं। आईपीएल के इस सीजन भी गेल से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई गई, लेकिन आईपीएल के पहले हाफ में वह पंजाब के लिए मैदान पर नहीं उतर सके। लेकिन जब वह मैदान पर उतरे तो पंजाब के लिए लकी चार्म साबित हुए।
गेल के इंट्री के बाद पंजाब की बदली किस्मत
आईपीएल के इस सीजन जब तक क्रिस गेल पंजाब के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे, तब तक पंजाब से खराब प्रदर्शन देखने को मिल रहा था, टीम शुरुआती मैच के दौरान लगातार मैच हार रही थी, लेकिन गेल के प्लेइंग इलेवन में आते ही पंजाब को मुकाबलों में जीत मिलनी शुरू हो गई। क्रिस गेल ने इस सीजन 4 मैच खेले जिसमें उन्होंने 31.50 की औसत से 126 रन बनाए, जब से गेल टीम में आए है पंजाब ने सभी मैच जीते।