"मुरलीधरन मेरे सामने कहीं नहीं टिकते", खुद को महान स्पिनर मानते हैं क्रिस गेल, बयान देकर सबको चौंकाया

author-image
Mohit Kumar
New Update
Chris Gayle Shocking statement on Muralidharan

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) अपनी आक्रामक शैली के लिए विश्व भर मन जाने जाते हैं। जिसके कारण उन्हें यूनिवर्स बॉस का तमगा भी किया गया है। अक्सर बल्ले के अलावा कैरिबियाई खिलाड़ी को गेंद से भी जलवा बिखेरते हुए देखा गया है, खुद क्रिस गेल को भी गेंदबाजी करना खूब पसंद है। इसके मुताबिक उन्होंने एक हालिया इंटरव्यू में कहा है कि वे श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिन गेंदबाज मुरलीधरन से भी बेहतर है।

Chris Gayle ने खुद को बताया मुरलीधरन से बेहतर स्पिनर

Chris Gayle Bowling With Shades On During ENG vs WI Match CWC 2019 Wins Over Internet, See The Best of Twitter Reactions | 🏏 LatestLY

43 साल की उम्र में भी क्रिस गेल (Chris Gayle) क्रिकेट में सक्रिय हैं. वो भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलते हुए नजर नहीं आते हैं। लेकिन विश्वभर में होने वाली टी20 लीग में गेल अपने बल्ले से कोहराम आज भी मचाते हुए नजर आ रहे हैं। वेस्टइंडीज का ये आक्रामक बल्लेबाज अब जल्द ही 60 गेंदों वाले नए टूर्नामेंट 6ixty में नजर आएंगे। इसी दौरान उन्होंने क्रिकइंफो से बात करते हुए अपनी बॉलिंग पर बयान देते हुए कहा,

"मेरी गेंदबाजी नैचुरल है। निश्चित तौर पर मुझे गेंदबाजी करनी होगी। मैं अब तक का सबसे महान ऑफ स्पिनर हूं। मुरली (मुथैया मुरलीधरन) निश्चित रूप से आगे नहीं टिकते। मेरे पास सबसे अच्छी इकॉनमी रेट है, सुनील नरेन भी उसके करीब नहीं आ सकते।"

6ixty टूर्नामेंट को लेकर उत्साहित है Chris Gayle

Chris Gayle confirms he didn't announce retirement, jokes about playing 1 more T20 World Cup - Sports News

क्रिस गेल (Chris Gayle) ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 विश्वकप में खेला था। इसके बाद से ही नेशनल टीम के चयन के दायरे से बाहर हो गए हैं। इस साल वे आईपीएल में भी खेलते हुए नजर नहीं आए थे, जानकारी के अनुसार कैरिबियाई बल्लेबाज ने खुद ही एक साल के लिए भारतीय लीग से अलग होने का फैसला किया था। टी20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले गेल अब नए नवेले फॉर्मेट 6ixty में नजर आएंगे। जिसको लेकर अपना उत्साह व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा,

"मैं मैदान पर वापस आने के लिए वास्तव में उत्साहित हूं। मैंने इसे मिस किया है। मैं फिर से एक बच्चे की तरह महसूस कर रहा हूं, पहले गेम की प्रतीक्षा कर रहा हूं ... अपने डेब्यू के लिए। मैं अभी फिट हूं, लेकिन क्रिकेट खेलने की उस मानसिकता में आने के लिए बस यहां-वहां तैयारी करने की जरूरत है।"

chris gayle west indies cricket team