IPL 2022: "मेरे साथ ठीक से व्यवहार नहीं किया गया" क्रिस गेल का IPL को लेकर छलका दर्द

author-image
Rahil Sayed
New Update
Chris Gayle

Chris Gayle: वेस्टइंडीज़ के स्तर सलामी बल्लेबाज़ और यूनिवर्स बोस क्रिस गेल (Chris Gayle) का आईपीएल में हमेशा से बोलबाला रहा है. उन्होंने आईपीएल में अपनी तूफानी बल्लेबाज़ी से सबका दिल जीता है. लेकिन पिछले कुछ समय से आईपीएल में गेल काफी शांत रहे. उनका बल्ला उतनी ज़ोर से नहीं गरजा जिसके लिए वह जाने जाते हैं. जिसके चलते कितनी बार वह पिछले कुछ आईपीएल सीज़न में प्लेइंग 11 का हिस्सा भी नहीं बन पाए. ऐसे में गेल ने आईपीएल के 15वें संस्करण से अपना नाम वापस ले लिया था, और अब उन्होंने इसका खुलासा किया है.

Chris Gayle का छलका दर्द

Chris Gayle

यूनिवर्स बोस क्रिस गेल ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया है कि आईपीएल में उनके साथ अच्छा व्यव्हार नहीं किया गया था. आपको बता दें कि गेल ने अपना पिछला कुछ समय आईपीएल में पंजाब किंग्स के साथ बिताया है.

उन्होंने पिछले सीज़न यूएई लेग से बायो बबल की थकान को अहम कारण बतात्ते हुए अपना नाम वापसी ले लिया था, और आईपीएल 2022 के शुरू होने से पहले ही उन्होंने अपनी मंशा साफ़ कर दी थी कि वह इस साल आईपीएल नहीं खेलेंगे. उन्होंने आईपीएल में इस साल भाग ना लेने की बड़ी वजह उनके साथ अच्छा व्यव्हार ना करने को बताया है. द मिरर ने यूनिवर्स बोस (Chris Gayle) के हवाले से कहा,

"पिछले कुछ वर्षों से, जिस तरह से आईपीएल हुआ, मुझे लगा कि मेरे साथ ठीक से व्यवहार नहीं किया गया. तो मैंने सोचा 'ठीक है, आपको (गेल) गेम और आईपीएल के लिए इतना कुछ करने के बाद वह सम्मान नहीं मिला जिसके आप हकदार थे. तो मैंने कहा 'ठीक है, बस, मैं ड्राफ्ट में शामिल होने की जहमत नहीं उठाने वाला. इसलिए मैंने इसे वैसे ही छोड़ दिया. क्रिकेट के बाद हमेशा जीवन होता है इसलिए मैं सामान्यता के अनुकूल होने की कोशिश कर रहा हूं।"

आईपीएल में एक बार खेलने की जताई इच्छा

Chris Gayle

T20 क्रिकेट के बादशाह क्रिस गेल (Chris Gayle) ने एक बार फिर आईपीएल में खेलने की इच्छा जताई है. आपको बता दें कि गेल आईपीएल में आखिरी बार एक्शन में नज़र साल 2021 के आईपीएल में आए थे. जिसमें वह पंजाब किंग्स का प्रतिनिधित्व कर रहे थे. इसी के साथ आईपीएल में आज तक गेल सिर्फ 3 फ्रेंचाइजियों के लिए खेलते हुए नज़र आए हैं, और वो हैं कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स. गेल ने द मिरर को आईपीएल में अपनी वापसी को लेकर कहा,

"अगले साल मैं वापस आ रहा हूं, उन्हें मेरी जरूरत है."

"आरसीबी के साथ मैं अधिक सफल हुआ"

Chris Gayle

गेल ने अपने दिए बयान में इस बात का भी ज़िक्र किया कि आईपीएल में जो समय उन्होंने आरसीबी के साथ बिताया वो उनका सबसे सफल रहा. गेल ने आरसीबी के लिए साल 2011 से 2017 के बीच 85 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 43 की शानदार औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 3163 रन बनाए हैं. गेल (Chris Gayle) ने कहा,

 ''मैंने आईपीएल में कोलकाता, आरसीबी और पंजाब तीन टीमों का प्रतिनिधित्व किया है. आरसीबी और पंजाब के बीच, मैं उन दो टीमों में से एक के साथ एक खिताब हासिल करना पसंद करूंगा. आरसीबी के साथ मेरा शानदार सीजन रहा, जहां मैं आईपीएल में अधिक सफल रहा, और पंजाब, उनके साथ भी अच्छा रहा. मुझे एक्स्प्लोर करना पसंद है और मुझे चुनौतियां पसंद हैं तो देखते हैं क्या होता है"

ipl chris gayle INDIAN PREMIER LEAGUE IPL 2022