"विराट की वजह से RCB ट्रॉफी नहीं जीती", विराट कोहली को लेकर यह क्या कह गए क्रिस गेल, यूनिवर्स बॉस के बयान ने मचाई सनसनी

Published - 20 Mar 2023, 11:50 AM

"विराट कोहली की वजह से RCB ट्रॉफी नहीं जीती", Chris Gayle के बयान ने मचाई सनसनी

आईपीएल 2023 के सीजन-16 की शुरूआत होने में केवल 11 दिन शेष बचे हुए है। इससे पहले इस लीग की शुरूआत सभी 10 टीमों ने शुरू कर दी है। इस लीग का पहला मुकाबला गत विजेता चैंपियन गुजरात टाइटंस और 4 बार की एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम चैन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाला है। इस लीग को देखेन की फैंस के भीतर उत्सुकता साफ तौर पर देखी जा रही है।

खासतौर पर इस साल रॉयल चैलेजर्स टीम के मुकाबले देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है। यह टीम खेले गए 15 सीजन में एक बार भी खिताब नहींं जीत सकी है। हालांकि, इनमें से तीन बार इस धाकड़ टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया है। लेकिन, जीत नहीं सकी है। इसी बीच यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर आरीसीबी के पूर्व खिलाड़ी क्रिस गेल (Chris Gayle) ने खुद के ऊपर बड़ा इल्जाम लगाते हुए आरीसीबी के खिताब नहीं जीतने की वजह का बड़ा खुलासा किया है।

Chris Gayle की वजह से नहीं जीती आरसीबी फाइनल मुकाबला

IPL Unbreakable Records: IPL इतिहास के वो रिकॉर्ड, जिन्हें तोड़ने में छूट जाएंगे पसीने! - IPL 2022 AajTak

कैरेबियाई टीम के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) लंबे-लंबे छक्के और गेंदबाजो की सुताई करने के लिए जाने जाते है। वह अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी से दुनियाभर के किसी भी तेज से लेकर स्पिनर गेंदबाजी की पिटाई कर सकते है। उनके हाथो में इतनी पावर है कि वह गेंद को मैंदान के बाहर भेज सकते है। इसी बीच उन्होंने आरसीबी के खिताब नहीं जीतने पर एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने जियो टीवी से बातचीत करते हुए कहा कि,

"आरसीबी ने केवल इन तीन खिलाड़ियों पर फोकस किया जिसके कारण बाकी प्लेयर छूट गए। आप जानते हैं कभी-कभी पूरा फोकस प्रमुख खिलाड़ियों पर होता है, मैं हमेशा अपनी एक अलग जोन मे होता हूं। जो मुझे समझ में आता है आरसीबी के लिहाज से कई खिलाड़ियों को लगता है कि वह इस स्क्वॉड का हिस्सा नहीं हैं।

यह केवल तीन खिलाड़ियों, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और मेरे ज्यादा फोकस में होने के कारण होता है। यही कारण है कि बाकी खिलाड़ी मानसिक रूप से टीम से नहीं जुड़ पाते हैं और यही टीम के अच्छा करने को लेकर बड़ी चुनौती है।

क्रिस गेल के इस बयान से साफ होता है कि उन्होंने अपने साथ ही विराट और एबी डिविलियर्स को भी आरसीबी के अबतक ट्रॉफी नहीं जीतने का सबसे बड़ा कारण माना है.

Chris Gayle और डिविलियर्स को दिया जाएगा आरसीबी की तरफ से सन्यास

AB, VIRAT AND GAYLE

रॉयल चैलेजर्स बैंगलोरू की टीम मैनेजमेंट और फ्रेंन्चाईजी 26 मार्च को क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स को अनोखे अंदाज में सम्मानित करने जा रहे है। जहां सम्मान के तौर पर गेल (Chris Gayle) की जर्सी नंबर 333 और एबी की 17 नंबर की जर्सी को हमेशा के लिए रिटायर किया जाएगा। गौरतलब है कि इससे पहले मुंबई इंडियंस की टीम ने भी सचिन तेंदुलकर की जर्सी को सम्मान के तौर पर रिटायर कर चुकी है।

Tagged:

chris gayle AB De Villiars IPL 2023 RCB
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.