9 चौके 4 छक्के..., 44 की उम्र में क्रिस गेल ने दिखाया रौद्र रुप, गेंदबाजों को कहीं का नहीं छोड़ा, सिर्फ इतनी गेंद में ठोके 84 रन

Chris Gayle: यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाज माने जाने वाले क्रिस गेल ढलती उम्र के साथ और भी खतरनाक होते जा रहे हैं. 44 साल की उम्र में भी क्रिस गेल (Chris Gayle) की आक्रामकता और गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटने की क्षमता में कोई कमी नहीं आई है. भारत में खेले जा रहे लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) में फैंस गेल की तूफानी बल्लेबाजी का जमकर आनंद उठा रहे हैं. गेल ने 6 दिसंबर को एक ऐसा ही मुजायरा पेश किया. उन्होंने गौतम गंभीर की टीम के खिलाफ के खिलाफ 84 रन की धुंआधार पारी खेली.

Chris Gayle ने गेंदबाजों का बनाया मजाक

Chris Gayle
Chris Gayle

6 दिसंबर को लीजेंड्स लीग क्रिकेट में इंडिया कैपिटल्स और गुजरात जियांट्स के बीच सुरत में खेले गए मैच में गुजरात के लिए खेलते हुए क्रिस गेल (Chris Gayle) ने अपना रौद्र रुप दिखाया. गेल ने सिर्फ 55 गेंदों में 84 रनों की पारी खेली जिसमें उनके बल्ले से 9 चौके और 4 छक्के निकले. गेल की इस विस्फोटक पारी का फिल्ड में मौजूद फैंस ने जमकर लुत्फ उठाया.

तूफानी पारी के बाद भी गेल टीम को नहीं दिला सके जीत

Chris Gayle
Chris Gayle

क्रिस गेल (Chris Gayle) ने 84 रनों की विस्फोटक पारी जरुर खेली लेकिन वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. गौतम गंभीर की कप्तानी वाली इंडिया कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 223 रन बनाए थे. गेल की गुजरात जियांट्स 20 ओवर में 7 विकेट पर 211 रन ही बना सकी और मैच 12 रन से हार गई.

ये खिलाड़ी बना प्लेयर ऑफ द मैच

Isuru Udana
Isuru Udana

दोनों टीमों की तरफ से हुई रन वर्षा के बीच इंडिया कैपिटल्स के गेंदबाज इसुरु उडाना प्लेयर ऑफ द मैच रहे. क्रिस गेल (Chris Gayle) जैसे धुरंधर बल्लेबाज के क्रीज पर होने के बावजूद इस गेंदबाज ने बेहद किफायती गेंदबाजी की और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. उडाना ने 4 ओवर में सिर्फ 22 रन दिए. उनकी किफायती गेंदबाजी ने ही दोनों टीमों के बीच अंतर पैदा किया और कैपिटल्स को जीत दिलाई.

ये भी पढ़ें-  साउथ अफ्रीका में पहुंचते ही श्रेयस अय्यर ने काटा बर्थडे केक, 29वें जन्मदिन पर खास अंदाज में मनाया जश्न

ये भी पढ़ें- विजय हज़ारे में अर्जुन तेंदुलकर के कारण गोवा को मिली शर्मनाक हार, तो गुस्से में कप्तान ने छीन ली गेंदबाजी