VIDEO: 43 की उम्र में क्रिस गेल पर चढ़ा जवानी का जोश, गेंदबाजों की खतरनाक अंदाज में कुटाई कर जड़े चौके-छक्के   

author-image
Pankaj Kumar
New Update
VIDEO: 43 की उम्र में क्रिस गेल पर चढ़ा जवानी का जोश, गेंदबाजों की खतरनाक अंदाज में कुटाई कर जड़े चौके-छक्के   

Chris Gayle: अंतराष्ट्रीय क्रिकेट और टी 20 लीग्स से संन्यास ले चुके विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल एक बार फिर से क्रिकेट में लौट आए हैं. गेंदबाजों के लिए खौफ का दूसरा नाम ये बल्लेबाज कनाडा में खेली जा रही ग्लोबल टी20 लीग में खेल रहा है. 43 साल का ये खिलाड़ी जब क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए उतरा तो ऐसा बिल्कुल नहीं लग रहा था कि ये क्रिकेट छोड़ चुका है बल्कि अपने बड़े-बड़े शॉट के लिए मशहूर क्रिस गेल (Chris Gayle) पहले से ज्यादा फिट लग रहे थे.

क्रिस गेल ने दिखाई क्लास

Chris Gayle Chris Gayle

क्रिस गेल (Chris Gayle) बेशक अब क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. लेकिन जैसा कहा जाता है कि क्लास परमानेंट होता है गेल के साथ भी ऐसा ही है. वे जब मिसीसागुआ पैंथर्स के लिए ओपनिंग करने उतरे तो उनके बल्ले पर जिस तरह गेंद आ रही थी उसे देख उनके क्लास का अंदाजा लग रहा. क्या कट और क्या ड्राइव...सारे शॉट बेहतरीन थे. हालांकि वो बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 2 चौके की मदद से सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए.

टीम को मिली हार

GT20 Canada GT20 Canada

क्रिस गेल (Chris Gayle) का विकेट जल्दी गिरने की वजह से उनकी टीम मिसीसागुआ पैंथर्स 20 ओवर में सिर्फ 121 रन ही बना सकी. सबसे ज्यादा 65 रन आजम खान ने बनाए. 122 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्रैंप्टन वोल्भ्स ने 9 ओवर में 1 विकेट पर 99 रन बनाए थे तभी बारिश आ गई जिसके बाद डीएलएस नियम के मुताबिक ब्रैंप्टन वोल्भ्स को 52 रन से विजेता घोषित किया गया.

क्रिस गेल का टी 20 करियर करियर

Chris Gayle Chris Gayle

क्रिस गेल (Chris Gayle) को क्रिकेट इतिहास के सर्वाधिक खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं. टी 20 क्रिकेट के उदय ने इस बल्लेबाज को पूरी दुनिया में मशहूर किया. इस फॉर्मट में वे सबसे ज्यादा मैच खेलने, रन और शतक बनाने तथा प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी हैं.

अपने देश की तरफ से 79 टी 20 मैचों में क्रिस गेल ने 2 शतक और 14 अर्धशतक जड़ते हुए 1899 रन बनाने के साथ साथ 20 विकेट लिए हैं. वहीं IPL के 142 मैचों में 6 शतक और 31 अर्धशतक जड़ते हुए उनके नाम 4965 रन हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 175 है जो टी 20 इतिहास का सर्वाधिक है. IPL में गेल के नाम 18 विकेट भी दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें- VIDEO: अर्शदीप सिंह की घातक गेंदबाजी से दहली इंग्लैंड की सरजमीं, एक के बाद एक तोड़े कई अंग्रेजी बल्लेबाजों के स्टंप्स  

chris gayle GT20 Canada