VIDEO: 44 साल की उम्र में क्रिस गेल ने सूर्यकुमार यादव को किया फेल, 1 हाथ से जड़ दिया खतरनाक शॉट, देखते रह भारतीय गेंदबाज

Published - 22 Nov 2023, 07:49 AM

chris gayle hit one handed shot in legends league cricket video went viral

Chris Gayle: भारत में लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) खेली जा रही है. इस लीग में दुनियाभर के बड़े क्रिकेटर हिस्सा ले रहे हैं जिस वजह से दर्शकों के बीच इसे लेकर रोमांच बढ़ गया है. 20 नवंबर को रांची में गुजरात जियांट्स और मणिपाल टाइगर्स के बीच मैच खेला गया जिसमें यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल (Chris Gayle) का कमाल का प्रदर्शन देखने को मिला. इस दौरान उन्होंने एक हाथ से कुछ शॉट खेले, जिससे जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Chris Gayle ने एक हाथ से लगाया शॉट

Chris Gayle
Chris Gayle

लीजेंड्स लीग क्रिकेट में क्रिस गेल (Chris Gayle) पार्थिव पटेल की कप्तानी वाली गुजरात जायंट्स की तरफ से खेल रहे हैं. पारी की शुरुआत करने आए गेल ने पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार पर एक हाथ से तगड़ा शॉट मारा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैंस उन्हें 44 साल की उम्र में इस तरह से खेलते देख हैरत में हैं.

गेल ने खेली तूफानी पारी

Chris Gayle
Chris Gayle

क्रिस गेल (Chris Gayle) अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और टी 20 लीग भी अब बहुत कम खेलते हैं लेकिन बाएं हाथ का यह बल्लेबाज अभी भी विस्फोटक पारी खेलने में पूरी तरह सक्षम है. इसका नजारा हमें मैच के दौरान दिखा जब उन्होंने सिर्फ 24 गेंदों पर 7 चौके और 1 छक्का लगाते हुए 38 रन की पारी खेली.

टीम को जीत नहीं दिला सके गेल

Chris Gayle
Chris Gayle

क्रिस गेल (Chris Gayle) ने बेशक 38 रन की तूफानी पारी खेली लेकिन वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. हरभजन सिंह की कप्तानी वाली मणिपाल टाइगर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 173 रन बनाए थे. इसके जवाब में गुजरात जियांट्स 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 163 रन ही बना सकी और मैच 10 रन से हार गई. गेल के अलावा गुजरात के लिए जैक कैलिस ने 42 गेंदों पर 56 और कप्तान पार्थिव पटेल ने 26 गेंदों पर 35 रन बनाए थे. 4 विकेट लेने वाले मणिपुर टाइगर्स के परविंदर अवाना प्लेयर ऑफ द मैच रहे.

ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप 2023 खत्म होते ही ICC ने नियमों में किया बड़ा बदलाव, गेंदबाजों को हुआ बड़ा नुकसान, तो बल्लेबाजों की बल्ले-बल्ले

ये भी पढ़ें- ऋषभ पंत का जीवन परिचय, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ दिलचस्प बातें

Tagged:

Legends League Cricket 2023 legends league cricket chris gayle
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.