LLC 2022: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज और टी20 क्रिकेट के बेताज बादशाह क्रिस गेल (Chris Gayle) जल्द ही आपको लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) में खेलते हुए नजर आने वाले हैं। अडानी स्पोर्ट्स के स्वामित्व वाली गुजरात जाइनट्स ने क्रिस गेल को ड्राफ्ट में अपने साथ जोड़ लिया है। मसलन अब कैरिबियाई बल्लेबाज इस लीग में टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की कप्तानी में खेलेंगे। इस लेख के जरिए हम आपको बताने वाले है कि आखिर आप कब क्रिस गेल को एक्शन में देख पाएंगे।
लीजेंड्स लीग क्रिकेट में खेलेंगे क्रिस गेल
पहले सीजन की आपार सफलता के बाद लीजेंड्स लीग क्रिकेट का दूसरा सीजन इस साल 16 सितांबर से शुरू होने जा रहा है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में इस साल के सीजन का पहला मुकाबला खेला जाएगा। गुजरात जाइनट्स पहली बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने जा रही और अपने डेब्यू सीजन में ही धुरंधरों को अपनी टीम में शामिल कर लिया है। जिसमें से सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरने वाला नाम क्रिस गेल (Chris Gayle) का है। ड्राफ्ट नियमों के मुताबिक, फ्रेंचाइजी के पास उपलब्ध पर्स राशि 5,51,80,000 के अंतर्गत 15 दिग्गज खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है।
गुजरात जाइनट्स में है दिग्गजों की भरमार
क्रिस गेल (Chris Gayle) को देखने की बेताबी क्रिकेट फैंस के बीच होना लाजमी है, क्योंकि टी20 क्रिकेट की लोकप्रियता के पीछे सबसे बड़ा हाथ कैरिबियाई बल्लेबाज गेल का भी है। आईपीएल से लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके बल्ले से मची धूम ने सभी को अपना दीवाना बनाया है।
आज तक भी कोई बल्लेबाज टी20 इंटरनेशनल में क्रिस गेल (Chris Gayle) से ज्यादा सिक्स जड़ने का कारनामा नहीं कर पाया है। वहीं बात की जाए गुजरात जाइनट्स की तो इस टीम में पार्थिव पटेल और वेस्टइंडीज के बल्लेबाज लेंडल सिमंस के साथ ही डेनियल विटोरी और अजंता मेंडिस जैसे दिग्गज शामिल है।
गुजरात जायंट्स: वीरेंद्र सहवाग (कप्तान), पार्थिव पटेल, क्रिस गेल, एल्टन चिगुम्बुरा, क्रिस ट्रेमलेट, रिचर्ड लेवी, ग्रीम स्वान, जोगिंदर शर्मा, अशोक डिंडा, डेनियल विटोरी, केविन ओ'ब्रायन, स्टुअर्ट बिन्नी, मिशेल मैक्लेनाघन, लेंडल सिमंस, मनविंदर बिसला, अजंता मेंडिस।