Chris Gayle: यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. लेकिन वह अब भी वह तूफानी खेल खेलना नहीं भूले हैं. इसका उदाहरण भारत में चल रहे लीजेंड्स लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में एक मैच देख कर लगाया जा सकता है. इस टूर्नामेंट में एक बार फिर गेल की तूफानी पारी देखने को मिली. दिलचस्प बात यह है कि खेलते समय उनका बल्ला भी टूट गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Chris Gayle की धुंआधार पारी से से टूटा बल्ला
मालूम हो इस समय में रांची में क्रिकेट प्रेमियों को लीजेंड्स लीग क्रिकेट टूर्नामेंट देखने को मिल रहा है. इस टूर्नामेंट में क्रिकेट प्रेमियों को क्रिस गेल (Chris Gayle)की विस्फोटक पारी देखने को मिली. गेल ने महज 27 गेंदों में 2 छक्कों और 8 चौकों की मदद से 54 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 192.59 रहा. इस मैच में उन्होंने आक्रामक खेल दिखाया. उनके आक्रमक खेल की वजह से गेल का बल्ला भी टूट गया. इसका वीडियो नीचे देखा जा सकता है.
यहां देखें वीडियो
Universe Boss: Breaking bats and records since forever!
— FanCode (@FanCode) November 22, 2023
.
.#LegendsOnFanCode @llct20 @giants_gujarat @henrygayle pic.twitter.com/w2Qimp2xqO
क्रिस गेल ने खेली तूफानी पारी?
लीजेंड्स लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का चौथा मैच गुजरात जायंट्स बनाम भीलवाड़ा किंग्स के बीच खेला गया. इस मैच में गुजरात जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी की. क्रिस गेल (Chris Gayle) ने उनकी पारी की शुरुआत की और उन्होंने भीलवाड़ा किंग्स के गेंदबाजों की अच्छी कुटाई की. उन्होंने 27 गेंदों में 54 रन बनाए. वीडियो में देखा जा सकता है कि बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में उनके बल्ले का हैंडल उखड़ गया. वह दो टुकड़ों में टूट गया. खेलते समय गेल का बल्ला टूटने का वीडियो वायरल हो गया है और कई लोगों का ध्यान खींच रहा है.
Chris Gayle की पारी के दम पर गुजरात को मिली जीत
क्रिस गेल (Chris Gayle)की विस्फोटक पारी के दम पर गुजरात जायंट्स ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए . जवाब में भीलवाड़ा किंग्स के लेंडल सिमंस ने अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए जोरदार प्रयास किया. उन्होंने 61 गेंदों पर नाबाद 99 रन बनाए. लेकिन, गुजरात जायंट्स ने यह मैच 3 रनों से जीत लिया.