इंग्लैंड में चल रही बलास्ट क्रिकेट लीग में आए दिन एक से बढ़कर एक रोमंचाक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. बीती शाम मिडिलसेक्स बनाम ग्लैमरगन के बीच ज़ोरदार मुकाबला खेला गया. इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ग्लैमरगन की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 238 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.
ग्लैमगरन की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज़ क्रिस कुक (Chris Cooke) ने आतिशी पारी का मुज़ायरा पेश किया. उन्होंने 38 गेंद में शतकीय पारी खेलकर मिडिलसेक्स के ब्ललेबाजों की क्लास लगाई. इस पारी की बदौलत उन्होंने एक बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया.
सातवें बल्लेबाज़ बने क्रिस कुक
गौरतलब है कि उन्होंने अपनी इस पारी में चौके और छक्कों की लरी लगा दी. इस पारी के बाद कुक ने अपने नाम एक शानदार रिकॉर्ड दर्ज किया है. दरअसल कुक, बलास्ट क्रिकेट लीग में सबसे तेज़ शतक जड़ने वाले 7वें खिलाड़ी बने. इस पारी में उन्होंने मिडिलसेक्स के गेंदबाज़ों का धागा खोल दिया. उनकी तूफानी पारी के बदौलत ग्लैमरगन ने मुकाबले को अपने नाम किया. कुक की इस पारी की चर्चा अब दुनिया भर में हो रही है.
यहां देखें वीडियो -
𝗖𝗘𝗡𝗧𝗨𝗥𝗬!!
WHAT A KNOCK! Chris Cooke brings up his 💯 from just 3⃣8⃣ balls!!!! 🤯👏
UNBELIEVABLE! A maiden T20 century as he celebrates becoming our record T20 appearance holder! 🔥
𝗪𝗮𝘁𝗰𝗵 𝗹𝗶𝘃𝗲: https://t.co/eaO2H3lHRt#OhGlammyGlammy | #MIDvGLAM pic.twitter.com/lb5njEbzWj
— Glamorgan Cricket 🏏 (@GlamCricket) May 31, 2023
ग्लैमरगन ने 29 रन से जीता मुकाबला
कुक ने इस मैच में बल्लेबाज़ी करते हुए 275.61 के स्ट्राइक रेट के साथ 41 गेंद में 113 रन बनाए है. इस पारी में 7 छक्के और 12 चौके शामिल हैं. कुक की इस पारी के बदौलत ग्लैमरगन ने मुकाबले को 29 रन से अपने नाम किया. वहीं 239 रनों का पीछा करने उतरी मिडिलसेक्स की टीम 209 रन ही बना सकी. मिडिलसेक्स की ओर से सबसे ज्यादा रन जो क्रैकनल ने बनाए. उन्होंने 42 गेंद में 77 रन बनाए हालांकि वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके.
मिलर और रोहित ने जड़ा है सबसे तेज़ शतक
टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज़ शतक लगाने वाले खिलाड़ी की बात करें तो इस लिस्ट में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज़ डेविड मिलर का नाम सबसे पहले आता है. उन्होंने साल 2017 में बंग्लादेश के खिलाफ 35 गेंद में शतक जमाया था. हालांकि रोहित शर्मा का भी इस लिस्ट में नाम आता है उन्हेंने भी साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 35 गेंद में शतक जड़ा था.
यह भी पढ़ें: पिता से बगावत कर बना क्रिकेटर, फाइनल में धोनी को रुलाया, अब इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया में एंट्री का ठोका दावा