मौत की लड़ाई ने दिग्गज क्रिकेटर को ह्वीलचेयर पर पहुंचाया, अब आए जानलेवा कैंसर की चपेट में

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी को दिल के ऑपरेशन के दौरान मार गया लकवा

51 वर्षी न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ी Chris Cairns को 2021 अगस्त में दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद उन्हे बहुत बड़ी ओपन हार्ट सर्जरी से गुजरना पड़ा। इसके रिकवर होने के बाद उन्हे लकवा का भी सामना करना पड़ा। जिसके चलते अब उन्हे चलने फिरने के लिए व्हीलचेयर का सहारा लेना पड़ता है। अभी वो इससे उभर ही रहे थे कि अब एक ऐर खबर उनके सामने आ गई हैं । उन्हे आंत का कैंसर है।

Chris Cairns ने इंस्टाग्राम पर शेयर की बीमारी

ऐसा लग रहा है जैसे कि Chris Cairns के ऊपर मुसीबतों का पहाड़ टूट रहा है। 5 महीने पहले उन्हें दिल का दौरा पड़ने के बाद कई दौर की सर्जरी से गुजरना पड़ा था और कई दिनों तक लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रहे थे। उसके कुछ समय बाद उन्हे लकवा मार गया और वो व्हीलचेयर पर आ गए। अब पूर्व दिग्गज खिलाड़ी Chris Cairns ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करके अपने फैंस को ये बुरी खबर की जानकारी दी है कि,

“मुझे कल बताया गया था कि मुझे आंत का कैंसर है। मेरे लिए यह बड़ा झटका है और वो नहीं, जिसकी मैं रुटीन जांच के बाद उम्मीद कर रहा था। इसलिए, जब मैं सर्जन और विशेषज्ञों के साथ बातचीत के एक और दौर की तैयारी कर रहा हूं, तो यह याद कर रहा हूं कि मैं कितना भाग्यशाली हूं कि इतनी जल्दी यहां आ गया..और खुद को धन्य महसूस कर पा रहा हूं कि अपनी जिंदगी में इतना कुछ कर पाया।यह हफ्ता भी कुछ बुरा नहीं था।बच्चों के साथ खेल में शामिल हुआ और घर पर नूह का जन्मदिन भी मनाया।आगे एक और लड़ाई है। उम्मीद है कि इस बार यह जंग पहले दौर में ही खत्म हो जाएगी। ”

ओपन हार्ट सर्जरी से भी गुजरना पड़ा केर्न्स को

Chris Cairns

पिछले साल अगस्त में दिग्गज Chris Cairns को दिल का दौरा पड़ा था। जिसके लिए उन्हे 4 बार ओपन हार्ट सर्जरी से गुजरना पड़ा। इस वजह से वे कुछ दिन सिडनी के एक अस्पताल में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रहे। जैसे ही केर्न्स इस दर्द से उबरे,तो स्ट्रोक के कारण उनके कमर के निचले हिस्से में लकवा मार गया और वो व्हीलचेय़र पर आ गए। इससे वह  तेजी से रिकवर कर रहे थे। केर्न्स लगातार सोशल मीडिया पर अपने रिहैबिलेटेशन से जुड़ी तस्वीरें शेयर करते रहते है। केर्न्स ने 2 दिन की हॉस्पिटल से छुट्टी  लेकर उन्होंने अपने परिवार के साथ क्रिसमस मनाया था।

केर्न्स की  बिना सहारे हाइड्रोथेरेपी पूल वाली तस्वीर को देखर कर लोगों के मन मे यह उम्मीद जगी थी कि वो जल्द ही ठीक हो जाएंगे। बीते शुक्रवार को ही 4 बच्चों के पिता केर्न्स ने फैंस को कैनबरा के अस्पताल में 141 दिन बिताने के बाद अपने घर लौटने की जानकारी दी थी। हालांकि, अब उनके सामने एक और परेशानी आ खड़ी हुई है।आशा है कि क्रिस केर्न्स हर बार की तरह इस बार भी इस जंग में विजेता बनकर उभरेंगे।

NEW ZEALAND cricket New Zealand