अंत की ओर है कोलकाता नाईट राइडर्स के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस लीन का करियर, खुद मिडिया से साझा किया अपना दर्द

Published - 07 Aug 2017, 01:37 AM

खिलाड़ी

आईपीएल में अपने बल्ले की धूम मचाने वाले ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस लिन को डॉक्टरों से चेतावनी मिली है, कि अगर उनके कंधे में कोई एक और चोट लगती है तो वो कभी भी क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे. इस बात की पुष्टि खुद क्रिस लिन ने ऑस्ट्रेलियाई मिडिया को दिए गए अपने एक इंटरव्यू के दौरान की.

दोबारा कंधे में चोट लगी तो खत्म हो सकता है मेरा करियर

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस लिन ऑस्ट्रेलियाई मिडिया को दिए गए अपने एक इंटरव्यू में कहा "मुझे डॉक्टरों ने सलाह दी है कि मैं अपने कंधे की अच्छी तरह से देखाभाल करू और साथ उन्होंने मुझे चेतावनी भी दी है कि अगर मेरा कन्धा एक बार और खेलते हुए चोटिल हो गया तो मेरा क्रिकेट करियर हमेशा के लिए खत्म हो सकता है.

आईपीएल में लग गई थी चोट

आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए एक मैच के दौरान क्रिस लिन फील्डिंग करते समय अपने बाएं कंधे को चोटिल कर बैठे थे, इसके बाद वो काफी मैच मिस करने के बाद फिर से आईपीएल में खेल पाए थे.

आईपीएल से पहले भी लग चुकी थी चोट

क्रिस लिन को आईपीएल में कंधे में पहली बार चोट नहीं लगी थी, वो पिछले साल हुए ऑस्ट्रेलिया के घरेलु टी20 टूर्नामेंट बिग बैश में भी अपना कन्धा चोटिल करवा बैठे थे.

जाने जाते है अपने आक्रामक अंदाज के लिए

क्रिस लिन अपनी विस्फोटक अंदाज के लिए जाने जाते है, उन्होंने आईपीएल 10 के अपने पहले ही मैच में गुजरात लायंस के खिलाफ़ 41 गेंदों मैं 93 रनो की विस्फोटक पारी खेली थी, उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 9 गगनचुम्बी छक्के भी लगाए थे, क्रिस लिन ने पिछले साल बिग बैश में भी एक शानदार शतक लगाया था, वो ऑस्ट्रेलिया की चैंपियन ट्रॉफी टीम का भी हिस्सा थे हलाकि उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला.

Tagged:

कोलकाता नाईट राइडर्स ऑस्ट्रेलिया
Cricket Addictor Editor

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

GET IT ON Google Play