CHN vs UP 71st T20 Prediction in Hindi: आज किसका चलेगा बल्ला, किसे मिलेंगे विकेट और कितना बनेगा स्कोर? जानें पूरी रिपोर्ट

Published - 03 Dec 2025, 05:11 PM | Updated - 03 Dec 2025, 05:15 PM

CHN vs UP 71st T20 Prediction
CHN vs UP 71st T20I SMAT T20 2025

SMAT Elite, 2025: चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश टीम सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में आमने-सामने होगी। यह दोनों टीम ग्रुप-बी का हिस्सा है। चंडीगढ़ ने अभी तक 2 मैच जीतें है और वह 8 अंकों के साथ 7वें स्थान पर है वहीं उत्तर प्रदेश ने भी 2 मैच जीते हैं पर वह बेहतर रन रेट के चलते दूसरे स्थान पर है। आइए इस लेख के जरिए जानते हैं मैच से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....

CHN vs UP 71st T20 SMAT Elite, 2025 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी:

  • मैच: चंडीगढ़ vs उत्तर प्रदेश

  • स्टेडियम: ईडन गार्डन, कोलकाता

  • मैच की तारीख: 4 दिसंबर 2025 (11:00 AM)

  • लाइव स्ट्रीमिंग (भारत में): Jio Hotstar, Star Sports 3 पर उपलब्ध होगी

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड:

मैचचंडीगढ़ ने जीतेउत्तर प्रदेश ने जीतेड्रॉ/टाई
1010

यह भी पढ़ें: KAR vs TN 50th T20 Prediction in Hindi: आज किसका चलेगा बल्ला, किसे मिलेंगे विकेट और कितना बनेगा स्कोर? जानें पूरी रिपोर्ट

हालिया फॉर्म:

चंडीगढ़ ने पिछले 5 में से 2 मैच जीतें है वही उत्तर प्रदेश ने भी पिछले 5 से 2 मैच जीतें है।

चंडीगढ़ LWLWL
उत्तर प्रदेश LLWWL

ईडन गार्डन कोलकाता पिच रिपोर्ट:

यह मैच ईडन गार्डन कोलकाता में खेला जाएगा। इस मैदान पर पिछला मैच हैदराबाद और उत्तर प्रदेश के बीच खेला गया था जिसमें एक अच्छा स्कोर देखने को मिला है। इस मैच में भी पहली पारी में 160-170 रन का स्कोर एक अच्छा टोटल हो सकता है। ईडन गार्डन पर पिछले 5 मैचों के आंकड़ों में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम फायदे में रही है।

CHN vs UP 71st T20 Prediction: कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?

  • आर्यन जुयाल उत्तर प्रदेश के तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इन्होंने 4 पारियों में 171 रन बनाए हैं। इस मैच में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।

  • मनन वोहरा चंडीगढ़ की तरफ से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं इन्होंने 4 पारियों में 154 रन बनाए हैं। इस मैच में यह भी 40-50 रन कर सकते हैं।

CHN vs UP 71st T20 Prediction: कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?

  • विप्रज निगम: उत्तर प्रदेश की तरफ से इन्होंने अभी तक काफी अच्छी गेंदबाजी की है और 4 मैच में 9 विकेट लिए हैं। इस मैच में भी 2 से 3 विकेट ले सकते हैं।

  • संदीप शर्मा: यह काफी अनुभवी तेज गेंदबाज है इन्होंने 4 मैच में 7 विकेट लिए हैं। इस मैच में भी 1 से 2 विकेट ले सकते हैं।

CHN vs UP 71st T20 Prediction: किस टीम की होगी जीत?

उत्तर प्रदेश टीम इस मैच में विजेता रह सकती है। उत्तर प्रदेश के सलामी बल्लेबाज अच्छी फार्म में है और मिडिल ऑर्डर में रिंकू सिंह जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। गेंदबाज यूनिट में भी भुवनेश्वर कुमार और विप्रज निगम अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। दूसरी तरफ चंडीगढ़ मनन वोहरा और संदीप शर्मा पर निर्भर करती है। इन दोनों के बीच खेले गए पिछले मैच में भी उत्तर प्रदेश विजेता रही थी।

CHN vs UP 71st T20 Prediction: संभावित प्लेइंग-XI:

चंडीगढ़: मनन वोहरा, अर्जुन आज़ाद (कप्तान), निखिल ठाकुर (विकेटकीपर), नेहल पजनी, भागमेंदर लाठेर, निखिल शर्मा, गौरव पुरी, चिरागवीर ढींढसा, राहुल सिंह, जगजीत सिंह, संदीप शर्मा

उत्तर प्रदेश: आर्यन जुयाल (कप्तान) (विकेटकीपर), अभिषेक गोस्वामी, समीर रिजवी, रिंकू सिंह, प्रशांत वीर, विप्रज निगम, सुनील कुमार, भुवनेश्वर कुमार, शिवम मावी, माधव कौशिक, आराध्या यादव

चंडीगढ़ बनाम उत्तर प्रदेश SMAT Elite T20 2025 के लिए स्क्वाड:

चंडीगढ़: मनन वोहरा, नेहल पजनी, शिवम भांबरी (कप्तान), अर्जुन आज़ाद, निखिल ठाकुर (विकेटकीपर), भागमेंदर लाठेर, निखिल शर्मा, चिरागवीर ढींढसा, जगजीत सिंह, राहुल सिंह, संदीप शर्मा, अर्जित सिंह पन्नू, गौरव पुरी, रमन बिश्नोई, राज बावा

उत्तर प्रदेश: आर्यन जुयाल (कप्तान) (विकेटकीपर), अभिषेक गोस्वामी, समीर रिजवी, रिंकू सिंह, प्रशांत वीर, विप्रज निगम, सुनील कुमार, भुवनेश्वर कुमार, शिवम मावी, माधव कौशिक, आराध्या यादव, करण शर्मा, सिद्धार्थ यादव, आदित्य शर्मा, कार्तिक त्यागी, कुणाल त्यागी, वैभव चौधरी, प्रियम गर्ग, शिवा सिंह, विनीत पंवार, जीशान अंसारी

Tagged:

Sayed Mushtak Ali Trophy CHN vs UP 71st T20 Prediction CHN vs UP 71st T20I Chandigarh vs UP
Ashish Khudania

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

उत्तर प्रदेश टीम इस मैच में विजेता रह सकती है।

ईडन गार्डन कोलकाता की पिच पर 160-170 रन का स्कोर देखने को मिल सकता है।