China vs Malaysia: मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में आईसीसी मेन टी 20 विश्व कप एशिया क्वालिफायर बी के मुकाबले खेले जा रहे हैं. इस टूर्नामेंट के अंतर्गत 26 जुलाई को मलेशिया और चीन के बीच मैच खेला गया जिसमें मलेशिया के सामने चीन की टीम धाराशाई हो गई और एक शर्मनाक हार को गले लगा बैठी. मलेशिया की इस जीत में गेंदबाज सयाजरुल इदरस (Syazrul Idrus) का बड़ा योगदान रहा. आईए इस मैच पर डालते हैं एक नजर...
China vs Malaysia: सिर्फ 23 रन पर सिमटी चीन
China vs Malaysia
एथलेटिक्स की दुनिया में अपने पांव मजबूत से जमा चुका चीन अब क्रिकेट की दुनिया में अपना नाम बनाना चाहता है लेकिन मलेशिया के सामने जबव उसकी टीम उतरी तो ऐसा लगा जैसे चीन को अभी लंबा सफर तय करना है. मलेशिया के सामने चीन की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और 11.2 ओवर में सिर्फ 23 रन पर सिमट गई.
China vs Malaysia: सयाजरुल इदरस ने रचा इतिहास
China vs Malaysia: Syazrul Idrus
चीन को 23 रन के मामूली स्कोर पर समेटने में मलेशिया के गेंदबाज सयाजरुल इदरस की बड़ी भूमिका रही. इस गेंदबाज ने टी 20 इतिहास की सबसे बेहतरीन गेंदबाजी की. सयाजरुल इदरस ने 4 ओवर में सिर्फ 8 रन देकर 7 विकेट लिए. इस प्रदर्शन में एक खासियत ये भी है कि उन्होंने अपने सभी विकेट बोल्ड करते हुए लिए. चीन के किसी भी बल्लेबाज में उनकी गेंदों को रोक सकने की भी क्षमता नहीं दिखी. प्रदीप सिंह को 2 जबकि विजय उन्नी को एक विकेट मिला.
China vs Malaysia: 8 विकेट से जीती मलेशिया
China vs Malaysia
चीन को सिर्फ 23 रन पर समेटने वाली मलेशिया को जीत के लिए संघर्ष नहीं करना पड़ा. शुरुआत में दो विकेट गंवाने के बाद मलेशिया के शरवीन सुरेंद्रन और विरनदीप सिंह ने सावधानी पूर्वक बल्लेबाजी की और 4.5 ओवर में जीत के लिए जरुरी 24 रन बना लिए. सयाजरुल इदरस को उनके ऐतिहासिक प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
ये भी पढ़ें- BCCI ने कर दी राहुल द्रविड़ की छुट्टी! अगली सीरीज से ये दिग्गज होगा टीम इंडिया का हेडकोच