बड़ी खबर: टेस्ट के बाद वनडे से भी संन्यास लेने की तैयारी में Rohit Sharma, इस दिन करने वाले हैं ऐलान
Published - 10 May 2025, 12:15 PM

Table of Contents
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 7 मई को टेस्ट फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले हिटमैन के संन्यास लेने से सभी हैरान रह गए हैं। रोहित शर्मा अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए खेलते नजर आएंगे। लेकिन अब उनके वनडे से भी रिटायर होने की खबर भी सामने आई है। रोहित शर्मा ने 50 ओवर क्रिकेट से संन्यास लेने की तारीख तय कर ली है।
Rohit Sharma ने वनडे संन्यास की कर ली तैयारी!

भारतीय टीम को टी-20 विश्वकप और चैंपियंस ट्रॉफी जीताने वाले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 7 मई को टेस्ट फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लिया। टीम इंडिया को टी-20 विश्वकप जीताने के बाद रोहित शर्मा ने टी-20 फॉर्मेंट से संन्यास लिया था। अब इंग्लैंड सीरीज से पहले उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है। रोहित अब सिर्फ वनडे में टीम इंडिया के लिए खेलते दिखाई देंगे। लेकिन अब 50 ओवर फॉर्मेट से भी उनके अलविदा कहने की तारीख सामने आई है। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित शर्मा के बचपन के कोच का कहना है कि हिटमैन साल 2027 क वनडे विश्वकप की जीतने को लक्ष्य बना चुके हैं। रोहित शर्मा का लक्ष्य 2027 विश्वकप जीतना है और फिर रिटायरमेंट लेना है।
इंग्लैंड सीरीज से पहले Rohit Sharma ने ली रिटायरमेंट
भारतीय टीम को अब जून में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तान बनाए जाने की खबर थी, लेकिन आईपीएल 2025 के बीच ही हिटमैन ने रिटायरमेंट ले ली है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। रोहित ने पोस्ट कर लिखा कि 'सभी को नमस्कार, मैं बस यह साझा करना चाहता हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं। सफेद जर्सी में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात रही है, इतने सालों तक मिले प्यार और समर्थन के लिए आपका शुक्रिया। मैं वनडे फॉर्मेट में भारत का प्रतिनिधित्व करना जारी रखूंगा।"
बांग्लादेश के खिलाफ खेली जानी है वनडे सीरीज
भारतीय टीम को आईपीएल 2025 के बाद जून में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। 5 मैचों की इस सीरीज के बाद टीम इंडिया का बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज खेलना तय है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया को बांग्लादेश का दौरा करना था। इस सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को भी मौका देने की बात कही जा रही है। बता दें, साल 2027 में अब अगला वनडे विश्वकप खेला जाना है। साल 2023 में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में ही टीम इंडिया वनडे विश्वकप के फाइनल तक पहुंची थी।
ये भी पढ़ें- विराट कोहली से उनकी ये सबसे बड़ी पहचान छीनना चाहते हैं तिलक वर्मा, बयान सुन नहीं होगा आपको यकीन
Tagged:
Rohit Sharma Ind vs Eng Rohit Sharma News