World Cup 2023 के दौरान पाकिस्तान टीम में पड़ी फूट, इस दिग्गज खिलाड़ी ने अचानक दिया इस्तीफा तो PCB ने लिया बड़ा एक्शन

Published - 09 Nov 2023, 07:21 AM

World Cup 2023

World Cup 2023: वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की मुश्किल कम होने की वजाए बढ़ती ही चली जा रही है. बाबर आजम एंड कंपनी में विश्व कप में दोयम दर्जे का प्रदर्शन किया है. जिसके बाद टीम में फूट पड़ गई और खिलाड़ियों के बीच प्रत्यारोप का दौर जारी हैं.

खराब प्रदर्शन की वजह से पाक टीम को फैंस और पूर्व खिलाड़ियों के गुस्से का सामना करना पड़ा. जिसका असर टीम में साफ तौर पर देखा जा सकता है. वहीं अब एक बुरी खबर सामने आ रही है. दिग्गज खिलाड़ी ने अपने अचानक इस्तीफा दें दिया. जिस पर अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बड़ा अपडेट दिया है.

World Cup 2023 के दौरान इस दिग्गज दिया इस्तीफा

Inzamam Ul Haq
Inzamam Ul Haq

पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में साधारण प्रदर्शन किया. जिसके बाद सिलेक्शन कमेटी और चीफ सिलेक्टर पर सवालियां निशान साधे गए. जिसके बाद नाराज होकर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी और चीफ सिलेक्टर इंजमाम उल हक (Inzamam Ul Haq) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया.

क्योंकि उन्हें विश्व कप में पाकिस्तान की हार का दोषी ठहराया जा रहा था. जिसकी वजह से इंजमाम उल हक ने चीफ सिलेक्टर की कुर्सी त्याग दिया. वहीं अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इंजमाम के इस्तीफे को स्वीकर करते हुए बड़ा अपडेट दिया. बोर्ड ने कहा,

''पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मुख्य चयनकर्ता पद से इंजमाम उल हक का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और उचित समय पर दूसरे चीफ सिलेक्टर (प्रतिस्थापन) की घोषणा की जाएगी. पीसीबी को हितों के टकराव के आरोपों के बारे में पारदर्शी जांच करने का अवसर देने के लिए इंजमाम ने 30 अक्टूबर 2023 को स्वेच्छा से अपने पद से इस्तीफा दे दिया.''

इंजमाम उल हक को दोबारा मिली थी बड़ी जिम्मेदारी

inzamam-ul-haq

इंजमाम उल हक (Inzamam Ul Haq) पाकिस्तान के बड़े खिलाड़ियों में शुमार होते हैं. उन्हें पाकिस्तान में बड़ा सम्मान दिया जाता है. इसलिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने उन्हें एक बार बल्कि दो चीफ सिलेक्टर का पद ऑफर किया.

वे साल 2016-19 तक पाकिस्तान के चीफ सेलेक्टर रहे थे. उन्होंने अपनी टीम के लिए कोच की भूमिका भी निभाई . इसके बाद उन्हें कुछ समय पहले ही अगस्त के महीने में दोबारा यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी. मगर इंजमाम उल हक ने टीम के खराब प्रदर्शन के बाद इस पद को त्याग दिया.

यह भी पढ़े: टॉप-4 में इन टीमों की हुई एंट्री, पाकिस्तान को लगा झटका तो भारत समेत इन टीमों को मिला सेमीफाइनल का टिकट

Tagged:

World Cup 2023 Pakistan Cricket Team Inzamam-UL-Haq
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर