बड़ी खबर: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने से पहले चेतेश्वर पुजारा की खुली किस्मत, ऑस्ट्रेलिया के लिए हुए रवाना

Cheteshwar Pujara: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में एक अहम भूमिका निभाएंगे। उन्हें इस सीरीज के लिए....

author-image
CA Hindi Desk
New Update
pujara

Cheteshwar Pujara: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर को पर्थ के मैदान पर होगा। इस सीरीज के लिए चुने गए टीम इंडिया (Team India) के सभी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं। इसी बीच भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को लेकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) से पहले बड़ा अपडेट सामने आया है। चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को भले ही भातीय टीम के स्क्वाड में जगह ना मिली हो लेकिन वह ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर एक अहम रोल में नजर आने वाले हैं। चलिए आपको बताते हैं आखिर क्या है पूरा मामला..

यह भी पढ़ेंः 6,6,6,6,6,6.... ऑस्ट्रेलिया के इस गंजे बल्लेबाज ने वर्ल्ड क्रिकेट के उड़ाए होश, इतिहास रचते हुए ODI में खेली 229 रन की ऐतिहासिक पारी

Cheteshwar Pujara निभाएंगे ये रोल

pujara

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) बल्ले से नहीं बल्कि माइक के साथ पहली बार जलवा बिखेरते हुए नजर आने वाले है। पुजारा बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में स्टार स्पोर्ट्स की ओर से कमेंट्री करते नजर आएंगे। इससे पहले पुजारा ने कभी इस रोल को नहीं निभाया है।

हालांकि फैंस उन्हें कमेंट्री करते हुए देखने के लिए काफी उत्साहित हैं, क्योंकि उनके पास टेस्ट क्रिकेट का काफी अनुभव है, साथ ही वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में चेतेश्वर पुजारा ने हमेशा से ही टीम इंडिया के अहम बल्लेबाज की भूमिका अदा की है। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन हैं Cheteshwar Pujara के आंकड़ें

टेस्ट क्रिकेट में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के आंकड़ें शानदार रहें है। उन्हें राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की शैली का बल्लेबाज माना जाता है। लेकिन जब बात ऑस्ट्रेलिया की आती है तो पुजारा के खेलने का अंदाज बिलकुल ही बदल जाता है। कंगारूओं के खिलाफ 2018-19 की सीरीज में चार मैचों की सीरीज में पुजारा ने 521 बना दिए थे, जिसमें तीन शामिल थे। जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भी मिला था। इसके अलावा पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भी पुजारा ने 271 रन बनाए थेजिसके दम पर टीम इंडिया ने लगातार दूसरी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीती थी।

पर्थ टेस्ट में बदलेगा टीम इंडिया का कप्तान?

अगर बात बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 की करें तो इस बार टीम इंडिया के लिए चुनौती काफी बड़ी है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को इस सीरीज के सभी मुकाबले जीतने होंगे। पर्थ टेस्ट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है। उनकी जगह जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया का कप्तान बनाया जा सकता है।

यह भी पढ़ेंः चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान ने कर दी शर्मनाक हरकत, ICC ने लिया बड़ा एक्शन, निकल गई PCB की सारी हेकड़ी

team india border gavaskar trohpy ind vs aus cheteshwar pujara