"ये मेरा आखिरी टेस्ट...", 100वें टेस्ट मैच पर कैप मिलते ही भावुक हुए चेतेश्वर पुजारा, अपने परिवार-फैंस को लेकर कह दी बड़ी बात

author-image
Pankaj Kumar
New Update
"ये मेरा आखिरी टेस्ट...", 100वें टेस्ट मैच पर कैप मिलते ही भावुक हुए चेतेश्वर पुजारा, अपने परिवार-फैंस को लेकर कह दी बड़ी बात

Cheteshwar Pujara: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का दूसरा टेस्ट दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. दिल्ली में खेला जा रहा ये टेस्ट टीम इंडिया के न्यू द वॉल के नाम से मशहूर चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के लिए काफी खास है. दरअसल, ये चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के शानदार करियर का ये 100 वां टेस्ट है. इस उपलब्धि पर बीसीसीआई ने चेतेश्वर पुजारा को सम्मानित किया. पुजारा को ऑल टाइम ग्रेट सुनील गावस्कर ने स्पेशल कैप से सम्मानित किया. इस मौके पर पुजारा (Cheteshwar Pujara) भावुक नजर आए और अपने दिल की बात कही.

100वें टेस्ट के दौरान इमोशनल हुए पुजारा

''ये मेरा आखिरी फॉर्मेट है'', 100 वां टेस्ट कैप मिलते ही इमोशनल हुए चेतेश्वर पुजारा, अपनी पत्नी को लेकर कही बड़ी बात 2

सुनील गावस्कर से 100 वें टेस्ट पर स्पेशल कैप प्राप्त कर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने कहा, "मुझे आपसे यह स्पेशल कैप प्राप्त करना सम्मान की बात है, आप जैसे दिग्गज बल्लेबाज ने क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित किया है. मैं एक युवा खिलाड़ी के रूप में भारत के लिए खेलना चाहता था, लेकिन कभी सोचा नहीं था कि मैं भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेलूंगा. टेस्ट क्रिकेट मेरे लिए अंतिम प्रारूप है. यह आपको जीवन की तरह ही चुनौती देता है."

पुजारा ने आगे कहा, "100 टेस्ट का सफर पूरा करने पर मैं अपनी पत्नी, अपने परिवार, बीसीसीआई और अपने सभी साथियों-फैंस को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने इस पूरी यात्रा में मेरा साथ दिया. इसके साथ ही पुजारा ने युवाओं से टेस्ट क्रिकेट में अपनी रुचि बढ़ाने की अपील भी की."

ऐसा रहा पुजारा का टेस्ट करियर

Cheteshwar Pujara misses out on his 3rd double-century as Sussex declare in first session on day 4

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) अपने करियर की शुरुआत से ही भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ रहे हैं. अबतक के अपने करियर में न जाने कितनी बार पुजारा ने भारत को मुश्किल से बाहर निकालते हुए जीत दिलाई है. पुजारा के आंकड़ों पर गौर करें तो उन्होंने 99 टेस्ट मैचों की 168 पारियों में 44.16 की औसत से 7,021 रन बनाए हैं. इस दौरान पुजारा ने 19 शतकीय पारियां खेली हैं जिसमें 3 दोहरे शतक शामिल हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 206 रन हैं.

पुजारा के पहले 100 टेस्ट खेलने वाले भारतीय

Former Indian Skipper Virat Kohli emerges as the highest-earning cricketer of the country: Reports - Former Indian Skipper Virat Kohli emerges as the highest earning cricketer of the country: Reports -

पुजारा 100 टेस्ट खेलने वाले भारत के 13 वें खिलाड़ी बने हैं. पुजारा के पूर्व , सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर , कपिल देव , सचिन तेंदुलकर , अनिल कुंबले, राहुल द्रविड़ , सौरव गांगुली , वीवीएस लक्ष्मण , वीरेंद्र सहवाग , हरभजन सिंह , ईशांत शर्मा (2021), विराट कोहली 100 टेस्ट खेल चुके हैं. मौजूदा भारतीय टीम में सिर्फ कोहली ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने पुजारा से ज्यादा टेस्ट खेले हैं.

ये भी पढ़ें- VIDEO: ख्वाजा को इंग्लिश मैन समझ उन्हीं के सामने अश्विन को हिंदी में टिप्स देने लगे विराट कोहली, तो उस्मान ने दिया ऐसा रिएक्शन

cheteshwar pujara india cricket team रोहित शर्मा ind vs aus सुनील गावस्कर चेतेश्वर पुजारा Border gavaskar Trophy 2023 IND vs AUS 2nd Test