दिल्ली के मैदान में कदम रखते ही इतिहास रच देंगे चेतेश्वर पुजारा, बिना बल्लेबाजी किए जड़ देंगे 'शतक'

Published - 13 Feb 2023, 12:22 PM | Updated - 24 Jul 2025, 06:01 AM

Cheteshwar Pujara - IND vs AUS Border-Gavaskar trophy

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरूण जेठली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में भारत की टीम सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाने की कोशिश करेगी। लेकिन, इस मैच में एक और नया कीर्तिमान हासिल होने वाला है। भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara ) दूसरे टेस्ट मैच को खेलकर सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के क्बल में शामिल होने वाले है।

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) पहले टेस्ट मुकाबले में अपने बल्ले से रन बनाने में नाकाम साबित हुए थे। लेकिन, सभी फैंस जानते है कि उनकी काबिलियत है और वो क्या कर सकते है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ मौजूदा समय में सबसे ज्यादा रन पुजारा के ही नाम है। उन्हें ऑस्ट्रेलियाई टीम बखूबी रास आती है। लेकिन, इसी बीच पुजारा दूसरा टेस्ट मैच खेल कर शतकवीर बनने वाले है।

Cheteshwar Pujara बनेंगे दूसरे टेस्ट में शतकवीर

Happy Birthday Cheteshwar Pujara: Top Knocks of the Team India Batter in Test Cricket

भारत की दीवार के नाम से मशहूर पुजारा (Cheteshwar Pujara) टेस्ट क्रिकेट के स्पेशलिस्ट खिलाड़ी माने जाते है। उन्होंने इस प्रारूप में एक से बढ़कर एक बड़े रिकॉर्ड हासिल किए है। इसी बीच वह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे मैच में शतकवीर बनने जा रहे है। पुजारा टेस्ट मैच खेलने के मामले में सचिन तेदुलकर और विराट कोहली के क्लब में शामिल होने वाले है। वह 17 जनवरी को दिल्ली में होने वाले टेस्ट मैच में अपना 100वां मुकाबला खेलने वाले है। इस मैच के साथ ही वह भारत की तरफ से 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले 11वें खिलाड़ी बन जाएंगे। इससे पहले इस लिस्ट में-

सचिन तेंदुलकर- 200 टेस्ट

राहुल द्रविड़- 163 टेस्ट

वीवीएस लक्ष्मण-134 टेस्ट

अनिल कुंबले-132 टेस्ट

कपिल देव- 131 टेस्ट

सुनील गावस्कर- 125 टेस्ट

दिलीप वेंगसकर-116 टेस्ट

सौरव गांगुली-113 टेस्ट

विराट कोहली-105 टेस्ट

इशांत शर्मा-105 टेस्ट

Cheteshwar Pujara का टेस्ट करियर रिकॉर्ड

Not Bothered About Not Getting a Three-Figure Mark

टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी पुजारा (Cheteshwar Pujara) अपने करियर की बेहतरन फॉर्म से गुजर रहे है। उन्होंने पिछले साल बांग्लदेश के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में शतक ठोका था। जिसके दम पर भारतीय टीम सीरीज जीतने में कामयाब रही थी। पुजारा ने अब तक 99 टेस्ट मैच खेले है। जिसमे उन्होंने 169 पारियों में 44.1 की शानदार औसत से बल्लेबाजी करते हुए 7021 रन बनाए है। इस दौरान उनके बल्ले से 19 शतक और 34 अर्शतकीय पारिया आई है।

Tagged:

cheteshwar pujara ind vs aus border gavaskar trohpy 2023 Indain Cricket Team