New Update
अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की अगुवाई वाली सेलेक्शन कमेटी इन दिनों भारतीय टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका दे रही है. सीनियर खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी मेन इन ब्लू के लिए नजरअंदाज़ किया जा रहा है. मौजूदा समय में एक खिलाड़ी भारतीय टीम में नहीं चुने जाने के बाद इंग्लैंड में कोहराम मचा चुका है. इस बल्लेबाज़ ने अब तक दो दमदार शतक ठोकर भारतीय टीम में वापसी की अपने दावेदारी को मज़बूत कर लिया है.
Ajit Agarkar ने किया नज़रअंदाज़
- विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा ने अपना आखिरी मुकाबला खेला था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों ही पारियों में फ्लॉप होने के बाद उन्हें भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया था.
- टीम ने इसके बाद वेस्टइंडीज़, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ खेली. लेकिन किसी भी सीरीज़ में पुजारा का नाम भारतीय टीम में नहीं था. हालांकि अब पुजारा इंग्लैंड में आयोजित होने वाली काउंटी चैंपियनशिप में कमाल का प्रदर्शन किया.
पुजारा ने मचाया कोहराम
- पुजारा ने हाल ही में खेली गई काउंटी चैंपियनशिप में कमाल की बल्लेबाज़ी करते हुए अपनी टीम ससेक्स के लिए अहम भूमिका निभाई. उन्होंने इस टूर्नामेंट में 6 मैच में 2 शतक के अलावा 1 अर्धशतक भी जमाया.
- डर्बीशायर के खिलाफ पुजारा ने 113 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद उन्होंने मिडिलसेक्स के खिलाफ 129 रनों को अपने नाम किया.
- वहीं ग्लुकोस के खिलाफ भी उनके बल्ले से 86 रनों की पारी निकली थी. काउंटी चैंपियनशिप से पहले पुजारा ने रणजी ट्रॉफी 2023-24 में भी कमाल की बल्लेबाज़ी की थी. उन्होंने राजस्थान और मणिपुर के खिलाफ शतक, जबकि झारखंड के खिलाफ दोहरा शतक भी जमाया था.
इस सीरीज़ में कर सकते हैं वापसी
- भारतीय टीम आगामी टेस्ट सीरीज़ घरेलू सरज़मीं पर बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. इस सीरीज़ के लिए भारतीय टीम का ऐलान अभी नहीं हुआ है.
- माना जा रहा है कि इस सीरीज़ के लिए पुजारा को भारतीय टीम में जगह मिल सकती है. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ का आगाज़ 19 सितंबर को खेला जाएगा, जबकि 27 सितंबर से दूसरा मुकाबला खेला जाना है.
ये भी पढ़ें: 39 गेंदों में सिमटा T20, यशस्वी-सूर्या ने लगाई छक्के-चौकों की झड़ी, भारत ने 7 विकेटों से श्रीलंका को रौंदा, सीरीज पर किया कब्जा