9 अप्रैल से आईपीएल 2021 (IPL 2021) की शुरूआत हो रही है, और चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar pujara) जैसे खिलाड़ी भी इस सीजन में धमाल मचाने के लिए जीतोड़ मेहनत करने में जुट गए हैं. हाल ही में पुजारा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें उनके बल्ले से नेट प्रैक्टिस के दौरान लंबे छक्कों की बरसात हो रही थी. हालांकि कई साल बाद उनकी दुनिया की इस रोमांचक लीग में वापसी हो रही है, लेकिन उससे पहले उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है.
आईपीएल से पहले चेतेश्वर पुजारा ने दिया बड़ा बयान
टेस्ट फॉर्मेट में अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए एक अलग पहचान बना चुके पुजारा ने आखिरी बार पंजाब की तरफ से इंडियन प्रीमियर लीग में खेला था. हालांकि कुछ खास प्रदर्शन न होने के चलते हर साल वो ऑक्शन में अनसोल्ड रहे. लेकिन साल 2021 में उन पर धोनी की फ्रेंचाइजी सीएसके (CSK) ने भरोसा जताते हुए 50 लाख के बेस प्राइस पर खरीदकर अपनी टीम से जोड़ लिया है.
टीम इंडिया (Team India) की तरफ से टेस्ट मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar pujara) लंबे वक्त के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (chennai super kings) की तरफ से आक्रामक बल्लेबाजी कर लोगों के बीच अपनी अलग छाप छोड़ने को पूरी तरह से तैयार हैं. 20 ओवरों के सबसे छोटे प्रारूप के प्रति पुजारा की सोच में भी काफी बदलाव आया है, जिसे वो जाहिर भी कर चुके हैं.
रोहित शर्मा और विराट कोहली से सीखना चाहते हैं पुजारा
हालांकि पावर हिटर नहीं होने के होने के चलते अक्सर पुजारा को आलोचनाओं का सामना करना पड़ता रहा है. क्योंकि सीमित ओवरों के मैच में उनका स्ट्राइक रेट बेहद खराब रहा है, जिसमें सुधार के लिए पुजारा कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और उप कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से सीखने इच्छा जता चुके हैं.
हाल में 'ईएसपीएन क्रिकइंफो' से इस बारे में बात करते हुए चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar pujara) ने कहा कि,
''स्ट्राइक रेट की बात करें तो, मैं यह मानता हूं कि मैं पावर हिटर नहीं हूं. लेकिन आप विराट जैसे खिलाड़ियों से बहुत कुछ सीखते हैं. रोहित शर्मा, पूरी तरह से पावर हिटर तो नहीं हैं, लेकिन गेंद को अच्छी टाइमिंग के साथ मारने वाले खिलाड़ियों में गिने जाते हैं, जिन्हें सीमित ओवरों के प्रारूप में मैंने देखा है.''
क्रिकेट की समझ ही आपका सबसे मजबूत पक्ष है- पुजारा
आगे बात करते हुए कि पुजारा ने यह भी कहा कि,
''आप केन विलियमसन और स्टीव स्मिथ जैसे खिलाड़ियों से भी सीखते हैं. ये सभी ऐसे प्लेयर्स की लिस्ट में आते हैं, जो अच्छे क्रिकेट शॉट्स खेलकर रन बनाते हैं और साथ ही कुछ नया करने के प्रयास में भी लगे रहते हैं.''
चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar pujara) ने कहा कि,
''मेरी भी ये सोच है कि, यदि मुझे कामयाबी हासिल करनी है, तो कुछ नया करना होगा लेकिन आप सटीक क्रिकेट शॉट्स खेलकर भी रन बना सकते हैं. हालांकि ऐसे समय में आपको अपने शॉट्स को आक्रामक बनाने की जरूरत है, जिससे मैं इनकार नहीं कर सकता. लेकिन मेरा मानना यह भी है कि क्रिकेट की समझ ही आपका सबसे मजबूत पक्ष है.''