WTC final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) का फाइनल मुकाबला आखिरी दिन सिर्फ 2 घंटे के भीतर खत्म हो गया। टीम इंडिया को जीत के लिए 280 रन चाहिए थे. इस बीच टीम इंडिया के लिए पांचवें दिन की शुरुआत बेहद खराब रही. महज 3 गेंदों के अंदर भारत के 2 मुख्य विकेट गिरे। जैसे ही ये विकेट गिरे.
भारत के लिए WTC फाइनल जीतने की संभावनाएं अब पूरी तरह से खत्म हो गई हैं। भारतीय खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन को देखकर एक बार फिर फैंस का दिल टूट गया है। ऐसे में डब्ल्यूटीसी फाइनल (WTC Final) के बाद बीसीसीआई 5 खिलाड़ियों को बाहर कर सकता है। आइए आपको बताते हैं कौन हैं वो पांच खिलाड़ी
चेतेश्वर पुजारा
डब्ल्यूटीसी फाइनल (WTC Final) के बाद जिस खिलाड़ी को बीसीसीआई टेस्ट फॉर्मेट से बाहर किया जा सकता है। वो चेतेश्वर पुजारा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बाद माना जा रहा है कि चेतेश्वर पुजारा को टेस्ट क्रिकेट से बाहर किया जा सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि डब्ल्यूटीसी फाइनल में चेतेश्वर पुजारा के स्कोर पर नजर डालें तो उन्होंने पहली पारी में 14 रन और दूसरी पारी में 18 रन बनाए थे.
चेतेश्वर पुजारा करीब 1 साल से इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं और इस दौरान उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा है. वह किसी भी अन्य भारतीय खिलाड़ी की तुलना में इंग्लैंड की पिच और मौसम को बेहतर समझते हैं। इसलिए उनसे डब्ल्यूटीसी फाइनल में बड़ी पारी खेलने की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन सिर्फ टेस्ट मैच खेलने वाला यह खिलाड़ी इस अहम मौके पर नाकाम रहा, जिसके बाद से उन्हें टेस्ट टीम से बाहर करने की चर्चा है।
रोहित शर्मा
डब्ल्यूटीसी फाइनल (WTC Final) के बाद रोहित शर्मा को टेस्ट क्रिकेट से भी हटाया जा सकता है भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा डब्ल्यूटीसी फाइनल में बतौर कप्तान और बल्लेबाज प्रभावित करने में नाकाम रहे हैं। कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा के फैसले गलत रहे हैं जैसे अश्विन को बाहर रखना, डीआरएस के फैसले आदि।
इसके बाद जब टीम इंडिया को जरूरत पड़ी तब भी रोहित शर्मा रन नहीं बना सके। ऐसा नहीं है कि रोहित शर्मा पहली पारी में ही फ्लॉप रहे। दूसरी पारी में भी वह फ्लॉप साबित हुए। रोहित शर्मा ऐसे शॉट्स पर आउट हुए जो कभी नहीं खेले जाते. ऐसे में इस बात की काफी संभावना है कि डब्ल्यूटीसी फाइनल के बाद रोहित शर्मा को भी टेस्ट क्रिकेट से बाहर कर दिया जाए.
शुभमन गिल
शुभमन गिल डब्ल्यूटीसी फाइनल (WTC Final) के बाद टेस्ट क्रिकेट से बाहर हो जाएंगे। बता दें कि डब्ल्यूटीसी फाइनल शुरू होने से पहले भारतीय फैंस समेत दिग्गजों को शुभमन गिल से काफी उम्मीदें थीं। ऐसा इसलिए क्योंकि इस युवा खिलाड़ी ने हाल ही में खत्म हुए आईपीएल में खूब रन बनाए थे. लेकिन डब्ल्यूटीसी के फाइनल में कुछ कमाल नहीं दिखा पाई।
डब्ल्यूटीसी के फाइनल में शुभमन गिल फ्लॉप साबित हुए। शुभमन गिल ने डब्ल्यूटीसी फाइनल की पहली पारी में 13 और दूसरी पारी में 18 रन बनाए, जिस खिलाड़ी से पूरे देश को उम्मीद थी, उसने सबसे ज्यादा निराश किया. ऐसे में माना जा रहा है कि डब्ल्यूटीसी फाइनल के बाद शुभमन गिल को क्रिकेट से बाहर कर दिया जाएगा.
विराट कोहली
शुभमन गिल के बाद, WTC (WTC Final) में सबसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करने वाले खिलाड़ी विराट कोहली थे। विराट कोहली ने आईपीएल में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। उनसे भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हो सका. विराट कोहली ने डब्ल्यूटीसी फाइनल की पहली पारी में 14 और दूसरी पारी में 49 रन बनाए।
एक समय था जब मैदान पर विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे के बीच साझेदारी पनप सकती थी। दोनों खिलाड़ी जब मैदान पर थे तो लग रहा था कि यहां से मैच भारत की झोली में आ सकता है. लेकिन पांचवें दिन की शुरुआत में विराट कोहली का विकेट गिरते ही मैच का नतीजा साफ नजर आने लगा. विराट कोहली भी एक ऐसी गेंद पर आउट हुए जिसे वह पूरी पारी के दौरान टालते रहे। कहा जा सकता है कि डब्ल्यूटीसी फाइनल के बाद विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट से भी बाहर किया जा सकता है।
केएस भरत
डब्ल्यूटीसी फाइनल (WTC Final) के बाद केएस भारत को भी टेस्ट क्रिकेट से बाहर कर दिया जाएगा। बेशक केएस भरत ने डब्ल्यूटीसी फाइनल में अच्छी विकेटकीपिंग की थी। लेकिन केएस भरत ने बल्ले से काफी निराश किया। ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद केएस भरत को भारतीय टीम प्रबंधन ने मौका दिया था।
लेकिन केएस भरत इस अवसर पर पूरी तरह से उभर नहीं सके। डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहली पारी में उन्होंने पहली पारी में 5 रन और दूसरी में 23 रन बनाए। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि डब्ल्यूटीसी फाइनल के बाद केएस इंडिया टेस्ट क्रिकेट से बाहर हो सकती है।