IPL 2021: बिना खेले ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे Cheteshwar Pujara, Vitat Kohli पर फैंस कस रहे तंज, जानिए वजह

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Cheteshwar Pujara or Virat kohli trend on Social Media-IPL 2021

IPL 2021 के फाइनल में KKR को हराकर चेन्‍नई सुपर किंग्‍स (CSK) ने चौथी बार खिताब को अपने नाम किया है. इसके बाद से ही चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और विराट कोहली (Vitat Kohli) खास वजह से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. यह जीत चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और कप्तान एमएस धोनी के लिए कई मायनों में खास रही. क्‍योंकि आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ था जब पिछले सीजन में सीएसके प्‍लेऑफ में भी जगह नहीं बना सकी थी. लेकिन दिलचस्‍प बात तो यह है कि, आखिर अचानक से सोशल मीडिया पर Cheteshwar Pujara क्‍यों ट्रेंड कर रहे हैं. इसके बारे में हम आपको अपनी इस खबर के जरिए बताने जा रहे हैं.

विरोट कोहली पर इस वजह से तंज कस रहे हैं यूजर्स

Cheteshwar Pujara or Virat kohli

दरअसल चेतेश्‍वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को इसी साल आईपीएल (IPL 2021 Auction) के ऑक्शन में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने उन्हें बेस प्राइज पर खरीदकर अपनी टीम में शामिल कर लिया था. भले ही पूरे सीजन में उन्हें एक भी मुकाबले में खेलने का मौका नहीं दिया गया. लेकिन, इसके बाद भी एक ऐसी टीम का हिस्सा रहे जिसने खिताब को अपने नाम किया. यही कारण है कि, फैंस मजे ले रहे हैं कि उनके नाम एक आईपीएल खिताब है जबकि विराट कोहली इतने सालों से आईपीएल में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं इसके बावजूद वो आईपीएल की एक भी ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर सके हैं.

यह भी पढ़ें:- IPL 2021 का खिताब जीतने के बाद सीएसके और MS Dhoni को क्रिकेट जगत से मिल रही हैं ढेर सारी बधाईंयां

ट्विटर पर इस वक्‍त पुजारा को लेकर तरह-तरह के मीम्स फैंस साझा कर रहे हैं और विराट कोहली पर तंज कस रहे हैं. चेन्नई की तरफ से एक भी मैच नहीं खेलने के बाद भी वो टीम के लिए भाग्यशाली जरूर साबित हुए. फाइनल में सीएसके का सामना केकेआर से हुआ था. पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई कोलकाता के गेंदबाजों पर भारी पड़ी. इसके बाद फिल्डिंग करते हुए पूरी टीम को 165 रन पर ही रोक दिया और इस मैच में शानदार जीत हासिल की.

सोशल मीडिया पर चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली को लेकर आ रही हैं ऐसी प्रतिक्रियाएं

Virat Kohli cheteshwar pujara IPL 2021 IPL 2021 Final Match