चेतेश्वर पुजारा ने बताया IPL 2025 में क्यों फीके पड़ गई KKR, एक खिलाड़ी ने बिगाड़ रखा है समीकरण

Published - 26 Apr 2025, 06:33 PM | Updated - 27 Apr 2025, 05:27 AM

KKR Pujara

KKR: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 44वां मुकाबले में कोलकाता का ईडन गार्डंस स्टेडियम में पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा था, जिसे भारी बारिश के कारण रद्द कर दिया गया है। इस मुकाबले के रद्द होने के बाद गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए प्लेऑफ की दौड़ अब और मुश्किल हो गई है। दरअसल, इस समय केकेआर काफी संघर्ष कर रही है, जिसके बाद केकेआर टीम प्रबंधन को जमकर आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ रहा है। वहीं, अब इसपर चेतेश्वर पुजारा ने बताया कि आखिर आईपीएल 2025 में केकेआर (KKR) का इतना फीका प्रदर्शन क्यों रहा है। साथ ही पुजारा ने यह भी कहा कि सिर्फ एक खिलाड़ी ही पूरी टीम का समीकरण बिगाड़ रहा है। चलिए आपको बताते हैं कौन है वह खिलाड़ी।

गलत कप्तान का किया चयन-पुजारा
KKR Pujara Statement

इस सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए कुछ भी ठीक नहीं घटा है, जिसपर भारत के स्टार बल्लेबाद चेतेश्वर पुजारा ने कहा कहा कि टीम के हालिया प्रदर्शन को देखकर लगता है कि कप्तान चुनने में टीम प्रबंधन से गलती हुई है। आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के शुरुआती राउंड में अजिंक्य रहाणे में पर किसी भी फ्रेंचाइजी ने दांव नहीं लगाया था। मगर एक्सीलेरेटेड ऑक्शन में केकेआर ने उन्हें बेस प्राइज 1.50 करोड़ रुप में खरीदकर अपने खेमे का हिस्सा बनाया।

यह भी हैरान करने वाली बात है कि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल 2024 में खिताब जिताने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर को जाने दिया। जबकि आईपीएल ऑक्शन में वेंकटेश अय्यर पर 23.75 करोड़ रुपए लुटा गिए। उस वक्त यही उम्मीद थी कि वेंकटेश ही श्रेयस अय्यर के उत्तराधिकारी होंगे, लेकिन उन्होंने अनुभव और फॉर्म को वरीयता देते हुए अजिंक्य रहाणे को टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया।

कप्तान चुनने में टीम प्रबंधन हुआ कंफ्यूज

भारत के लिए 103 टेस्ट मैच खेल चुके चेतेश्वर पुजारा ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बात करते हुए अपने बयान में यह भी कहा कि

''कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)का टीम प्रबंधन शुरुआत से ही कप्तानी को लेकर काफी कंफ्यूज दिखाई दे रहा था। कप्तान कौन बनेगा, इसको लेकर टीम प्रबंधन के बीच काफी अनिश्चितता थी। ऐसा लग रहा है कि उन्हें यह बिल्कुल भी समझ नहीं आया कि अजिंक्य रहाणे को कप्तान बनाया जाए या फिर वेंकटेश अय्यर को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जाए।

अगर आपके मन में कप्तान जैसे बड़े और अहम फैसले में इतना कंफ्यूजन रहेगा तो इसका असर अन्य खिलाड़ियों पर भी पड़ता है। जब इस बात का पता नहीं होता कि आपकी टीम का कप्तान कौन होगा तो इससे ड्रेसिंग रूम में भी काफी सवाल उठते हैं।''

ये भी पढ़ें- IPL 2025 Points Table: बारिश ने मुंबई समेत इन 3 टीमों के अरमानों पर फेरा पानी, टॉप-4 की बदल गई कहानी

ये भी पढ़ें- KKR vs PBKS: पंजाब किंग्स को लगा करारा झटका, बारिश की भेट चढ़ा मुकाबला, दोनों टीमों में बंटे बराबर अंक

Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर