रोहित शर्मा: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल सात जून से इंग्लैंड के लंदन में खेला जाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें ओवल के मैदान पर आमने-सामने होंगी। इस शानदार मैच के लिए टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी इंग्लैंड पहुंच गए हैं. वहीं, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए लंदन रवाना हो गए हैं। ऐसे में यह सवाल कई भारतीय फैंस के मन में होगा। कि अगर रोहित शर्मा डब्ल्यूटीसी फाइनल में चोटिल हो जाते हैं तो टीम इंडिया की कप्तानी कौन करेगा? आइए इस सवाल का जवाब जानने की कोशिश करते हैं।
यह खिलाड़ी टीम की कमान संभाल सकता है
हालांकि कप्तान के चोटिल होने की स्थिति में टीम की जिम्मेदारी उपकप्तान को सौंपी जाती है। लेकिन केएल राहुल के प्रदर्शन में गिरावट के बाद उन्हें उप-कप्तान के पद से हटा दिया गया था। साथ ही वह चोट के कारण डब्ल्यूटीसी फाइनल्स के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में अगर कप्तान रोहित शर्मा डब्ल्यूटीसी फाइनल में चोटिल हो जाते हैं तो उनकी जगह यह भारतीय खिलाड़ी टीम की कमान संभाल सकता है. बता दें कि यह खिलाड़ी फिलहाल इंग्लैंड में बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर रहा है.
चेतेश्वर पुजारा टीम के उपकप्तान हो सकते हैं
आपको बता दें, हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वह कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के सबसे सीनियर खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा हैं। पुजारा टीम की अगुवाई करते नजर आ सकते हैं। मालूम हो कि टेस्ट क्रिकेट में राहुल को उपकप्तान पद से हटाए जाने के बाद बीसीसीआई ने अभी तक किसी को भी टेस्ट क्रिकेट में उपकप्तान नहीं बनाया है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यह जिम्मेदारी चेतेश्वर पुजारा को दी जा सकती है. हाल ही में उन्होंने काउंटी क्रिकेट में टीम का नेतृत्व किया है और वर्तमान में बहुत अच्छे फॉर्म में हैं।
चेतेश्वर पुजारा काउंटी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं
गौरतलब है कि जब भारत में आईपीएल चल रहा था तब चेतेश्वर पुजारा काउंटी क्रिकेट में धमाल मचा रहे थे। हालांकि इससे पहले भी पुजारा अपनी कप्तानी के हुनर की झलक दिखा चुके हैं. बॉर्डर गावस्कर सीरीज के दौरान रोहित शर्मा जब भी मैदान से बाहर जाते थे तो उन्हें कई बार टीम को संभालते हुए देखा गया है, वहीं चेतेश्वर पुजारा ने काउंटी क्रिकेट में ससेक्स टीम की अगुवाई करते हुए काफी अच्छे रन बनाए हैं. पुजारा ने ससेक्स के लिए 6 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने तीन शतक और एक अर्धशतक लगाया है। वहीं, काउंटी क्रिकेट में उन्होंने कुल 545 रन बनाए हैं।