भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज़ के तौर पर मशहूर चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) इस समय इंग्लैंड में रॉयल लन्दन कप में सेसेक्स के लिए खेलते हुए नज़र आ रहे है. 50 ओवर के फॉर्मेट में खेले गए मैच मिडिलसेक्स के खिलाफ़ पुजारा ने रनों की बारिश कर दी है. सेसेक्स की कप्तानी करते हुए पुजारा ने एक बाद फिर से ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए शतकीय पारी खेल कर टीम की जीत में अहम योगदान दिया.
इस सीज़न में Cheteshwar Pujara ने जड़ा ये तीसरा शतक
चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने मिडिलसेक्स के खिलाफ खेलते हुए अपने नाम से एक डीएम विपरीत खेल दिखाते हुए तूफानी बल्लेबाज़ी की है. उन्होंने अपनी 90 गेंदों की पारी में शानदार 132 रन बनाये है. इस पारी में उन्होंने 20 चौके और 2 छक्के लगाये है. उनका स्ट्राइक रेट 146.67 का रहा जो काफी शानदार कहा जा सकता है. इस से पहले पुजारा वॉरविकशर के खिलाफ 107 और सरे के खिलाफ 174 रन की विस्फोटक पारियां खेल पर अपना नया अंदाज दिखा चुके है.
भारत के लिए सिर्फ टेस्ट खेलते हैं
रॉयल लंदन कप में पुजारा (Cheteshwar Pujara) का बल्ला आग उगल रहा है. 50 ओवर फॉर्मेट में उन्होंने लिस्ट-ए करियर का ये सबसे शानदार प्रदर्शन किया है. अगर हम भारत की बात करें तो वो देश के लिए सिर्फ 5 वनडे मैच खेले में सफल हो पायें है. पुजारा ने साल 2013 में वनडे डेब्यू किया था और साल 2014 तक वो सिर्फ 5 वनडे खेल पायें. इन पांच एकदिवसीय मुकाबलों में उन्होंने केवल 51 रन बनाये है.
टेस्ट क्रिकेट में जहाँ तक पुजारा की बात है वो भारत के सबसे बेहतरीन टेस्ट प्लेयरों में से एक है जिन्होंने 96 टेस्ट मैचों की 164 पारियों में 6792 रन बनाए है. इसमें 3 दोहरे शतक और 18 शतक भी शामिल है.
पुजारा और एलसोप ने की 240 रन की साझेदारी
इस मुकाबले में मिडिलसेक्स की टीम ने टॉस जीतकर ससेक्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. सेसेक्स के सलामी बल्लेबाज़ एलिस्टेयर ओरे सिर्फ 20 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद टॉम क्लार्क भी 9 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौट गये. इसके बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आये टीम के कप्तान पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने सलामी बल्लेबाज़ एलसोप के साथ मिलकर मैदान पर रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया.
दोनों खिलाड़ियों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपना शतक पूरा किया और टीम को 50 ओवर में 400 रन के पहाड़ से स्कोर तक पहुंचाया. इतने बड़े स्कोर के सामने मिडिलसेक्स की टीम एक दम बिखरी हुई दिखाई दी. टीम के सलामी बल्लेबाज़ स्टीफन एस्किनाज़ी और स्टोनमेन 34 रन तक पवेलियन लौट चुके थे. जोए क्रैकनिल ने 71 रन बनाकर जीत की उम्मीदों को जिंदा रखा लेकिन नियमित अंतराल पर गिरते विकेट के चलते पूरी टीम 243 रन पर आलआउट हो गई और सेसेक्स ने ये मैच 157 रनों से जीत लिया.