7 साल बाद टीम इंडिया में इस धुरंधर की वापसी तय, सीधा वर्ल्डकप का मिल सकता है टिकट

author-image
Rahil Sayed
New Update
Team India

Cheteshwar Pujara: भारतीय क्रिकेट टीम मौजूदा समय में रोहित शर्मा की अगुवाई में ज़बरदस्त प्रदर्शन कर रही है. टीम सीरीज़ दर सीरीज़ जीतकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोहराम मचा रही है. वहीं अब आगामी एशिया कप 2022 के लिए भी रोहित के धुरंधर पूरी तरह से तैयार हैं. इसके बाद टीम इंडिया T20 वर्ल्डकप पर अपनी नज़र जमाए हुए है जिसको लेकर नए खिलाड़ियों कि आज़माइश जारी है. इसी बीच इंग्लैंड में खेले जा रहे रॉयल लंदन वनडे कप में भारत के ही एक धांसू बल्लेबाज़ ने तहलका मचा रखा है.

इंग्लैंड में तूफानी बल्लेबाज़ी कर रहे हैं Cheteshwar Pujara

Cheteshwar Pujara

हमेशा से ही टेस्ट बल्लेबाज़ की छवि तले दबे रहने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने इंग्लैंड में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी से माहौल गर्म कर रखा है. वह आज कल अपनी तूफानी बल्लेबाज़ी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं.

दरअसल, इंग्लैंड में चल रहे रॉयल लंदन कप 2022 में ससेक्स के लिए खेलते हुए पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने अपने नाम से बिलकुल विपरीत बल्लेबाज़ी करते हुए सबको हैरान कर दिया. उनका बल्ला इस टूर्नामेंट में जमकर बोल रहा है. वह एक के बाद एक शतक जड़कर खुद को व्हाइट बॉल क्रिकेट में भी बखूबी साबित कर रहे हैं.

हालांकि ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी T20 वर्ल्डकप के लिए चेतेश्वर पुजारा का टीम में होना नामुमकिन है. लेकिन उनकी हालिया फॉर्म को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि 2023 के वनडे वर्ल्डकप में वह भारतीय टीम में भी अपनी जगह बना सकते हैं.

रॉयल लंदन कप में जड़े 3 शतक और 2 अर्धशतक

Cheteshwar Pujara

भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने ससेक्स का प्रतिनिधित्व करते हुए रॉयल लंदन कप 2022 में रनों का अंबार लगाया है. पुजारा ने अब तक खेले गए 8 मुकाबलों में 102.33 की अविश्वसनीय औसत और 116.28 के ज़बरदस्त स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 614 रन बनाए हैं. जिसमें उनके बल्ले से 3 शतक और 2 अर्धशतक भी देखने को मिले हैं.

ससेक्स के कप्तान चेतेश्वर पुजारा इस टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन बनाने की सूची में दूसरे स्थान पर बने हुए हैं. ग़ौरतलब है कि पुजारा को एकदिवसीय फॉर्मेट में भारत के लिए खेलने का इतना मौका नहीं मिला. उन्होंने भारतीय टीम के लिए अब तक सिर्फ 5 वनडे मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 51 रन बनाए हैं.

बहरहाल, पुजारा अगर इस तूफानी अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते रहे तो बहुत जल्द वह सफ़ेद नहीं बल्कि टीम इंडिया की नीली जर्सी में कहर बरपाते हुए नज़र आ सकते हैं.

bcci indian cricket team cheteshwar pujara Sussex