भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) आईपीएल में ना खेल पाने पर एक बार फिर दर्द छलका है. बता दें कि, उनको आईपीएल 2022 के ऑक्शन में फ्रेंचाइजियों ने भले ही ना खरीदा हो. लेकिन, उन्होंने काउंटी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. जिसके दम पर उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले एक टेस्ट के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है. वह अपने सिलेक्शन को लेकर काफी खुश है. तो वहीं दूसरी तरफ पुजारा आईपीएल में ना खेलने पर काफी चिंतित भी दिखाई दिए.
Cheteshwar Pujara ने आईपीएल को लेकर कही ये बात
चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) पिछले कुछ वक्त से अच्छे फॉर्म से गुजर रहे थे. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अपने आलोचकों को करारा जबाव दिया है. पुजारा ने काउंटी क्रिकेट में शानदार वापसी की है. उन्होंने ससेक्स की और से खेलते हुए 7 पारियों में 4 शतक ठोके. इस दौरान उनके बल्ले से 2 दोहरे शतक भी देखने को मिले. उनके इस शानदार प्रदर्शन के चलते टेस्ट टीम में सिलेक्शन हुआ है. जिसपर पुजारा ने खुशी जाहिर की है. वहीं चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने आईपीएल को लेकर कहा कि,
'अगर मुझे आईपीएल में चुन भी लिया जाता तो, इस बात की संभावना काफी कम थी कि मुझे मैच में खिलाया जाता. मैच सिर्फ नेट पर जाता और अभ्यास करके वापस लौट आता. मैं सिर्फ IPL में एक नेट बल्लेबाज बन कर रह जाता. मुझे काउंटी क्रिकेट में खेलने का अवसर मिला और मैने तुरंत हां कर दिया. काउंटी क्रिकेट के जरिए में वापस फॉर्म प्राप्त कर चुका हूं'
खराब फॉर्म के चलते हुए थे टीम इंडिया से बाहर
चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) एक महान खिलाड़ी हैं. इस बात को उन्होंने काउंटी क्रिकेट में सिद्ध करके दिखा दिया. जब पुजारा खराब फॉर्म से जुझ रहे थे. तो उन्हें टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. साउथ अफ्रीका दौरे पर रहाणे और पुजारा को खराब फॉर्म के चलते टीम से बाहर कर दिया गया था.
इन दोनों खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ खेली गई घरेलू टेस्ट सीरीज में भी नजरअंदाज किया गया था. मगर चेतेश्वर पुजारा के लिए राहत की बात यह कि इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले एक टेस्ट के लिए टीम इंडिया में शामिल कर लिया गया है और उनसे काफी उम्मीदें होंगी.