काउंटी में तूफानी बल्लेबाजी कर रहे पुजारा हुए निराश, ससेक्स की हार पर लिखा इमोशनल पोस्ट

Published - 10 May 2022, 11:44 AM

Cheteshwar Pujara set to join Sussex County Cricket Club

भारतीय टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) इन दिनों काउंटी क्रिकेट में जमकर रन बना रहे हैं. उनका बल्ला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. वह दोबारा फॉर्म में लौटते हुए दिखाई दे रहे हैं. जो, भारतीय टीम के नजिए से अच्छी बात है. चेतेश्वर पुजारा आईपीएल से दूर इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट में जमकर रन बना रहे हैं. उन्होंने अब तक काउंटी क्रिकेट ससेक्स के लिए खेलते हुए अपने पहले सीज़न में 4 शकत ठोक दिए हैं.

Cheteshwar Pujara ने लिखा संदेश

काउंटी क्रिकेट में Sussex और Middlesex के बीच मुकाबला खेला गया. जिसमें ससेक्स की ओर से खेलते हुए चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) 170 रनों की नाबाद पारी खेली. पुजारा ने मिडिलसेक्स के खिलाफ इस प्रतियोगिता के शानदार फॉर्म दिखाया और उन्होंने 170* नाबाद मैराथन पारी खेली. उसके बावजूद भी उनकी टीम को इस मुकाबले में Middlesex ने 7 विकेटों से हरा दिया.

इस हार के बाद ससेक्स टीम के धाकड़ बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) काफी निराश दिखाई दिए. जिसके बाद उन्होंने अपने इंस्ट्राग्राम पर मैच से जुड़ी कुछ तस्वीरें फैंस के साथ सोशल मीडिया पर साझा की. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि 'हम जो परिणाम चाहते थे, वह हमें नहीं मिला. लेकिन, हम मजबूत वापस आएंगे. इस हार ने पुजारा का दिल तोड़ दिया और उन्होंने अपनी बात कहने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया.

रन बनाने के मामले पर दूसरे स्थान पर है पुजारा

Cheteshwar Pujara
Cheteshwar Pujara

काउंटी क्रिकेट (County cricket) में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) शानदार प्रदर्शन जारी है. उन्होंने अपनी दमदार बल्लेबाजी से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. वह काउंटी क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं. जबकि पहले स्थान पर डरहम के सीन डिक्सन हैं. पुजारा ने इस सीजन में 9 पारियों में 729 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक भी देखने को मिले.

उनके इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया के दरवाजे खुल सकते हैं. क्योंकि, अगले साल भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. जिसमें यह खिलाड़ी अहम भूमिका निभा सकता है. क्योंकि, उनका बल्ला काउंटी क्रिकेट में जमकर रन बना रहा है. भारत को इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच खेलना है. जिसमें वह वापसी कर सकते हैं. इंग्लैंड में खेलने का फायदा सीधे तौर पर पुजारा को मिल सकता है.

Tagged:

Cheteshwar Pujara County Cricket cheteshwar pujara
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.