Cheteshwar Pujara ने एजबेस्टन में 36 साल बाद किया ये कारनामा, सुनील गावस्कर को छोड़ा पीछे

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IND vs ENG: मोहम्मद सिराज ने भारतीय टीम के इस बल्लेबाज को बताया 'योद्धा', भारतीय गेंदबाजों की स्ट्रेटेजी का किया खुलासा

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को भारत की टेस्ट टीम की रीढ़ माना जाता है. क्योंकि उन्होंने टीम इंडिया के लिए एक से बढ़कर एक मैच जिताऊ पारियां खेली हैं. वहीं उन्होंने इंग्लैंड में खेले जा रहे 5वें टेस्ट मैच में 139 गेदों में अर्धशतक बनाकर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. पुजारा ने ये कारनामा 36 साल बाद किया है. वह ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. चलिए आपको विस्तार से बताते हैं क्या है पूरा माजरा?

Cheteshwar Pujara के नाम जुड़ी यह खास उपलब्धि

भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में 5वां मुकाबला खेला जा रहा है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद टीम इंडिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 125 रन बना लिए हैं. जिसमें चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) 139 गेदों में अर्धशतक बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. उन्होंने इस पारी के दम पर खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

इसी के साथ चेतेश्वर पुजारा, एजबेस्टन में 36 साल बाद अर्धशतक लगाने वाले दूसरे भारतीय सलामी बल्लेबाज बन गए हैं. वहीं इससे पहले 1986 में सुनील गावस्कर ने बतौर सलामी बल्लेबाज भारत के लिए खेलते हुए एजबेस्टन में अर्धशतक लगाया था.

ENG vs IND : दूसरी पारी में कुछ ऐसा रहा इंडिया का हाल

ENG vs IND 3rd Day Report ENG vs IND 3rd Day Report

टीम इंडिया इस 5वें मुकाबले में इंग्लैंड पर शिकंजा कसते हुए नजर आ रही है, क्योंकि तीसरे दिन का खेल खत्म होने के समय तक भारत ने तीन विकेट पर 125 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त 257 रन की कर ली.

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल पहले ओवर में ही चार रन बनाकर आउट हो गए. उसके बाद आए हनुमा विहारी भी बल्लेबाजी में कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए और 11 रन बनाकर सस्ते में अपना विकेट गंवाकर निकल लिए.

विराट कोहली एक बार फिर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से बेन स्टोक्स की अतिरिक्त उछाल भरी गेंद का शिकार हो गए. वह अपने खाते में सिर्फ 20 रन ही जोड़ पाए. वहीं ऋषभ पंत (Rishabh Pant) (30) और पुजारा (Cheteshwar Pujara) (50) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

cheteshwar pujara Cheteshwar Pujara latest news ENG vs IND 2022 July