4,4,4,4,4,4,4…. रणजी ट्रॉफी खेल रहे चेतेश्वर पुजारा ने ली गेंदबाजों की रिमांड, 1-1 की कुटाई कर जड़े 352 रन, चौको-छक्कों की नहीं कर पाएंगे गिनती

Published - 10 Nov 2024, 11:11 AM

Cheteshwar Pujara ,  ranji trophy  , team india

Cheteshwar Pujara: टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट में कई रिकॉर्ड बनाए हैं। सिर्फ रिकॉर्ड ही नहीं बल्कि अपनी दमदार डिफेंसिव बैटिंग से उन्होंने भारत को कई मैच जिताए हैं। यही वजह है कि उन्हें टेस्ट क्रिकेट में भारत का सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज कहा जाता है।

लेकिन फिलहाल वे लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं। इसी बीच उनकी रणजी ट्रॉफी में एक बेहद दिल जीतने वाली पारी देखने को मिली है, जिसमें उन्होंने गेंदबाजों को पानी पिलाते हुए तिहरा शतक जड़ा। आइए आपको बताते हैं इस प्रदर्शन के बारे में

रणजी ट्रॉफी में Cheteshwar Pujara का कमाल

 Cheteshwar Pujara smashed 352 runs against karnataka in ranji trophy 2013

रणजी ट्रॉफी का चौथा राउंड चल रहा है। इसमें चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara)को भी बुलाया जा रहा है। लेकिन उनके तिहरे शतक का कारनामा मौजूदा सीजन का नहीं बल्कि 2013 के घरेलू सीजन का है। इस सीजन में पुजारा की बल्लेबाजी का कहर कर्नाटक पर बरपा था। उन्होंने अकेले 30 से ज्यादा रनों की बड़ी पारी खेली थी। उन्होंने कर्नाटक के खिलाफ 2013 में रणजी ट्रॉफी की दूसरी पारी में अकेले 427 गेंदों का सामना किया था। पुजारा ने 352 रनों की पारी खेली थी।

पुजारा ने खेली 352 रनों की पारी

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने 427 गेंदों का सामना करते हुए 352 रनों की पारी खेली। उन्होंने पारी में कुल करीब 50 चौके लगाए। पुजारा ने 49 चौके और 1 छक्का लगाया। पुजारा की यह पारी कितनी लंबी थी, यह जानने के लिए आंकड़े दिए जा रहे हैं। इस मैच में खेली गई पुजारा की पारी की वजह से मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। मालूम हो कि टेस्ट क्रिकेट में अक्सर मैच ड्रॉ कराना मैच जीतने से ज्यादा महत्वपूर्ण होता है।

घरेलू क्रिकेट में ऐसा रहा है पुजारा का करियर

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 275 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 453 पारियों में 52 की औसत से कुल 21168 रन बनाए हैं। उन्होंने 275 मैचों में 66 शतक लगाए हैं। उन्होंने 80 अर्धशतक भी लगाए हैं।

ये भी पढ़िए : ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ इन 2 भारतीय खिलाड़ियों ने खेल लिया आखिरी टेस्ट, अब सिर्फ संन्यास ही बचा है आखिरी विकल्प

Tagged:

team india cheteshwar pujara Ranji trophy
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर