VIDEO: 20 चौके-5 छक्के, चेतेश्वर पुजारा के बल्ले से निकला तूफान, खेली 174 रन की आतिशी पारी

author-image
Nishant Kumar
New Update
Cheteshwar Pujara 174 runs in royal london cup

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को अक्सर उनकी धीमी बल्लेबाजी के लिए ट्रोल किया जाता है. इस वजह से उन्हें भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में मौका नहीं दिया गया है. उनकी जगह इस सीरीज में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. इस बीच टीम इंडिया से बाहर होने के बाद चेतेश्वर पुजारा दलीप ट्रॉफी में खेल रहे हैं. इसी बीच उनसे जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है. हालांकि, इस वीडियो में पुजारा दलीप ट्रॉफी नहीं बल्कि वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं, जिसमें वह तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हैं.

Cheteshwar Pujara की तूफानी बल्लेबाजी का वीडियो आया सामने

Cheteshwar Pujara

दरअसल, इस समय सोशल मीडिया पर चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का वीडियो सामने आया है. इसमें वह काफी तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हैं. खास बात ये है कि ये टेस्ट फॉर्मेट नहीं बल्कि वनडे फॉर्मेट है. ऐसे में फैंस को थोड़ा झटका लग सकता है क्योंकि चेतेश्वर पुजारा अक्सर टेस्ट खेलते हैं. उसमें भी वह बहुत धीमी बल्लेबाजी करते हैं. ऐसे में वनडे में उनकी पारी चौंकाने वाली थी. बता दें कि चेतेश्वर पुजारा ने इस मैच में कुल 174 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 135 गेंदों का सामना किया.

यहां देखें चेतेश्वर पुजारा की तूफानी पारी

ससेक्स के लिए चेतेश्वर पुजारा ने शानदार पारी खेली

publive-image

दरअसल, जो वीडियो सामने आया है वह पिछले साल रॉयल लंदन वनडे कप 2022 का है. इसी बीच भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने रॉयल लंदन वनडे कप 2022 ससेक्स के लिए खेलते हुए अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया. उन्होंने सरे के खिलाफ जबरदस्त बल्लेबाजी का नजारा पेश किया और 174 रनों की पारी खेली.

पुजारा ने इस पारी में 5 छक्के और 20 चौके लगाए जबकि उनका स्ट्राइक रेट 132.82 रहा. पुजारा ने अपना शतक 103 गेंदों में पूरा किया जबकि उन्होंने 123 गेंदों में 153 रन बनाए यानी 100 रन के बाद अपने 50 रन पूरे करने के लिए उन्होंने केवल 20 गेंदों का सामना किया.

Cheteshwar Pujara ने सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाया

इस मैच में ससेक्स की टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 350 रन बनाए. आपको बता दें कि अपनी इस पारी के दम पर पुजारा ने इतिहास रच दिया था. लिस्ट ए प्रारूप के इतिहास में ससेक्स के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड है. इसके अलावा आपको बता दें कि चेतेश्वर पुजारा ने इस टूर्नामेंट में दो शतक लगाए हैं, जिसकी मदद से उन्होंने 367 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें: तमीम इकबाल ने संन्यास का बनाया मजाक, रिटायरमेंट लेने के 24 घंटे बाद ही फिर क्रिकेट खेलने का किया फैसला, सामने आई वजह

team india cheteshwar pujara