भारतीय धाकड़ बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को अपने पिछले साल के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। टीम इंडिया के चयनकर्ताओं ने भी उन्हें बाहर कर नजरअंदाज करना शुरू कर दिया। इसके बावजूद चेतेश्वर पुजारा ने मेहनत करना नहीं छोड़ा और क्रिकेट मैदान पर वापसी के लिए पूरा जोर लगा दिया। वहीं, अब भारत में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी 2024 में शतक जड़ चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने ट्रोलर्स को मुंह तोड़ जवाब दिया है।
Cheteshwar Pujara ने शतक जड़ आलोचकों को दिया मुंह तोड़ जवाब
भारत में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी 2024 में भारतीय खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। केदार जाधव, मनीष पांडे, रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ियों के बल्ले ने अब तक खूब तबाही मचाई है। बल्लेबाजों ने तूफ़ानी पारी खेल दर्शकों का दिल जीता है। इस कड़ी में अब एक और नाम जुड़ गया है।
टेस्ट क्रिकेट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने शनिवार को सौराष्ट और झारखंड के बीच खेले गए मैच में धमाकेदार बल्लेबाजी खेली। गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने खूब रन बनाए। चेतेश्वर पुजारा ने सौराष्ट्र की ओर से खेलते हुए 162 गेंदों में 100 रन जड़ें। इसी के साथ उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर का 61वां शतक जमाया।
HUNDRED FOR CHETESHWAR PUJARA…!!!!
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) January 6, 2024
He scored 100* runs from 162 balls for Saurashtra in Vijay Hazare Trophy - What a Hundred from Mr Dependable Pujara. pic.twitter.com/aaJSJqkJvu
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
टीम इंडिया में कर सकते हैं वापसी
चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) की इस बल्लेबाजी को देखने के बाद उम्मीद की जा रही है कि उनकी टीम इंडिया में वापसी हो सकती है। दरअसल, भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है। 25 जनवरी से 29 जनवरी तक हैदराबाद के मैदान पर पहला टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा। हालांकि, इसके लिए अभी तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने टीम का ऐलान नहीं किया है।
लेकिन अगर चेतेश्वर पुजारा अपनी यह फ़ॉर्म जारी रखते हैं तो उनको टीम में जगह मिल सकती है। चेतेश्वर पुजारा ने 103 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए 7195 रन बनाए। इस दौरान उनके से 19 शतक और 35 शतक निकले हैं। उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच जून 2023 में खेला था। इसके बाद से भारतीय चयनकर्ता उन्हें नज़रअंदाज़ कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू